दूसरे वनडे से पहले टिम साउदी ने रचा इतिहास, यह कमाल करने वाले पांचवें कीवी गेंदबाज बने

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी ने एकदिवसीय क्रिकेट में 200 विकेट का आंकड़ा पार कर लिया है। ऐसा करने वाले वे न्यूजीलैंड के पांचवें गेंदबाज बन गए। वह ऑकलैंड में भारत के खिलाफ पहले वनडे के दौरान इस मुकाम तक पहुंचे। टिम साउदी ने 149 मैचों में यह कारनामा किया।

तीन मैचों की सीरीज के पहले मैच में भारत के खिलाफ साउदी ने अपने 10 ओवर में 73 रन देकर 3 विकेट झटके थे। उनका इकॉनमी रेट 7.30 का रहा। उन्होंने कप्तान शिखर धवन (72) और श्रेयस अय्यर (80) के विकेट लिए और शार्दुल ठाकुर (1) को भी आउट किया था। टिम साउदी ने 149 एकदिवसीय मैचों में 33.83 की औसत और 33.83 की इकॉनमी से 202 विकेट लिए हैं।

टिम साउदी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 33 रन देते हुए 7 विकेट लेने का रहा है। न्यूजीलैंड की तरफ से वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने की सूची में गेंदबाज क्रिस हैरिस (203), काइल मिल्स (240) और पूर्व ऑलराउंडर डेनियल विटोरी (297) शामिल हैं।

गौरतलब हो कि पहले मैच में धवन, शुभमन गिल और अय्यर के अर्द्धशतक के साथ-साथ ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर द्वारा 16 गेंदों में 37 रन की तेज पारी के साथ भारत ने 50 ओवर में 306/7 का स्कोर बनाया था। पेसर लॉकी फर्ग्यूसन और साउदी ने तीन-तीन विकेट लिए थे। एडम मिल्न को भी एक विकेट मिला था।

भारत की तरफ से डेब्यू करने वाले उमरान मलिक ने 66 रन देते हुए 2 विकेट लिए थे। शार्दुल ठाकुर को भी एक विकेट मिला। लेथम को उनकी शानदार पारी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का पुरस्कार मिला।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *