स्कूली छात्राओं को साइकिल का वितरण- शक्ति के कसेर पारा स्थित स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम स्कूल में हुआ छात्राओं को साइकिल का वितरण

शहर कांग्रेस अध्यक्ष त्रिलोकचंद दादू जायसवाल, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल सहित वार्ड पार्षद की उपस्थिति में हुआ साइकिल का वितरण

सक्ती- स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम स्कूल कसेर पारा में सायकल वितरण कार्यक्रम रखा गया, 14 नवंबर को बाल दिवस के मौके पर स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम विद्यालय शक्ति की शाला विकास समिति और विद्यालय कर्मचारियो की उपस्थिति में छ.ग. शासन की व्यवस्था के तहत कक्षा 9 वी की छात्राओ को निशुल्क सायकल वितरण का कार्य किया गया, तथा कक्षा 9 वी की समस्त 17 छात्राओं को जनप्रतिनिधि शहर कांग्रेस अध्यक्ष दादू जायसवाल,पूर्व नपा अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल, वार्ड नं 02 के पार्षद रामसंजीवन देवांगन, समर विजय सिंह, प्राचार्य श्रीमती पी. गवेल, प्राचार्य आर. तिर्की, ब्याख्याता गण एन. के. राठौर, बी. एल. कवर,. टी. सी. सिदार, रेवाशंकर देवॉगन, संजय साहु, देवाशीश बनर्जी एवं अन्य शिक्षक गण के उपस्थिति में प्रदान किया गया तथा विद्यालय के पठन पाठन के संबंध में आवश्यक चर्चा किया गया

इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में अनुकरणीय पहल की जा रही है, तथा स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम एवं हिंदी माध्यम स्कूलों के माध्यम से शिक्षा के स्तर को और अधिक बेहतर बनाकर इस दिशा में सकारात्मक पहल की गई है, तो वहीं स्कूली छात्राओं को साइकिल का वितरण कर प्रदेश की सरकार ने शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने का प्रयास किया है,साथ ही अतिथियों ने कहा कि हमें स्कूल शिक्षा विभाग एवं सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेते हुए अपने भविष्य को उज्जवल बनाना है

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *