चंद्रपुर में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक-छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक में सरस्वती अंग्रेजी माध्यम हायर सेकेंडरी विद्यालय चंद्रपुर के बच्चों का शानदार प्रदर्शन

14 नवंबर बाल दिवस के मौके पर विद्यालय में किया गया आनंद मेले का आयोजन तथा विभिन्न कार्यक्रम हुए संपन्न

सक्ती-छत्तिसगढ़िया ओलम्पिक के पहले संस्करण का आयोजन राजीव युवा मितान क्लब एवं नगर चन्द्रपुर के तत्वाधान में सम्पन्न हुआ। इसमे सरस्वती अंग्रेजी माध्यम विद्यालय चन्द्रपुर के बच्चो ने पुरे उत्साह के साथ बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया,इसमे जोनल स्तर पर एकल खेल में प्राथमिक वर्ग से जितेश पटेल( लंगडी दौड़:-प्रथम), चन्द्रवीर राणा(बिल्लस-प्रथम) माध्यमिक वर्ग से अंजली सारथी(100 मी. दौड-प्रथम ) रितेश सिदार( भौरा-प्रथम), अंजली सारथी(लंगड़ी दौड़-प्रथम), हाई – हायर सेकण्डरी वर्ग से मुरली बरेठ( फुगडी – प्रथम),, विशाल निषाद(100मी. दौड. – प्रथम), भार्गवी दर्शन(100 मी. दौड़-प्रथम) एवं पूर्णिमा नायक(बिल्लस -प्रथम) स्थान पर रहे,समूहीक खेलों में प्राथमिक वर्ग से विद्यालय के छात्र- छात्राओं ने पिठ्टूल(बालक-प्रथम), रस्साकसी( बलिका – प्रथम) माध्यमिक वर्ग सेगिल्ली-डंडा(बालक-प्रथम), पिट्टूल( बालिका – प्रथम), संखली(बालिका- प्रथम) एवं रस्साकसी(बालक- प्रथम) स्थान पर रहे। उच्चतर माध्यमिक वर्ग से समूह खेलों में रस्सा‌कसी( बालक -प्रथम) एवं कबड्डी(बालिका -प्रथम) स्थान प्राप्त करने में सफल रहे,उसके पश्चात डभरा में हुए ब्लॉक स्तरिय खेलों में भी चन्द्रपुर केखिलाडियों ने अपना दमदार प्रदर्शन जारी रखते हुए, सबसे अधिक खेलों में विजय हासिल करते हुए, समग्र विजेता का खिताब हासिल किया ! इनमें से सरस्वती अंग्रेजी माध्य. विद्यालय से युगल पटेल, शुभम बरेठ, गणेश निषाद,रिषि अग्रवाल, साकेत देवांगन, धनुर्जय बरेठ, भूपेन्द्र केशरवानी, किशन सिंह जगत, कैलाश पटेल एवं अंजली सारथी समेत कुल 10 विद्यार्थियों ने जिला – सत्तीय छत्तिसगढ़िया ओलम्पिक के लिए चयनित “होकर विद्यालय का मान बढ़ाया

14 नवंबर बाल दिवस के मौके पर विद्यालय में संपन्न हुआ आनंद मेला

14 नवम्बर को सरस्वती अंग्रेजी माध्यम हायर सेकंडरी विद्यालय, चंद्रपुर में बाल दिवस के अवसर पर “आंनद मेला” का आयोजन बड़े हर्षोल्लास के किया गया, विद्यालय के अधिकांश बच्चो ने मेले में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। मेले में तरह तरह के व्यजंनो का दुकान खोल रखें थे जिसमें मोमोस सेंटर, सैंडविच सेंटर,जूस सेंटर,भेल सेंटर,पानीपुरी सेंटर,टी-कॉफ़ी स्टॉल,पापड़ी चाट सेंटर, फ्रूट सलाद सेंटर,पी-नट शॉप, कोल्ड ड्रिंक सेंटर,मिल्क शेक, मैगी सेंटर तथा तरह तरह के खेल जैसे गिलास थ्रो,गुब्बारा से गिलास जोड़ना एवं तरह तरह के खेल शामिल थे,मेले में पालकों/अभिभावकों एवं नगर के गणमान्य लोगों ने अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर अपने मनपंसद व्यजंनों का आनंद लिया एवं खरीदारी की,विद्यालय समिति के सदस्यों एवं प्राचार्य के साथ शिक्षको ने भी व्यजनों का खरीदारी कि और मेले का आनंद लिया

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *