शक्ति के नवनिर्मित बस स्टैंड में जल आवर्धन योजना सहित विभिन्न निर्माण कार्यों का करेंगे लोकार्पण एवं भूमि पूजन
सक्ती- छत्तीसगढ़ राज्य विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत 17 अगस्त को जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। डाँ महंत के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वे 17 अगस्त को दोपहर 12:15 बजे कोरबा से प्रस्थान कर 1:45 बजे नगर पालिका सक्ती पहुंचेंगे। सक्ती के बस स्टैंड में दोपहर 2 बजे से आयोजित कार्यक्रम में जल आवर्धन योजना और गौठान निर्माण का भूमिपूजन, पौनी पसारी योजना का उद्घाटन, अधोसंरचना मद से स्वीकृत कार्यों का भूमिपूजन एवं उद्घाटन, कोरोना वारियर्स और समाजिक संस्थाओं का सम्मान करेंगे। उनका दोपहर 3 से 4 बजे तक का समय आरक्षित रहेगा। डाँ महंत सायं 4 बजे सक्ती से स्पीकर हाउस रायपुर के लिए प्रस्थान कर करेंगे।