सक्ती-अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन राजस्थान प्रदेश इकाई द्वारा स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बेटी हमारी शान योजना के द्वारा लहरिया उत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जिसमे अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन के सभी पदाधिकारियों, कार्यकारणी सदस्य,संस्थापक सदस्य, महिला सदस्यों को आमंत्रित किया गया है उक्त आशय की जानकारी देते हुए पवन मित्तल ने बताया कि कार्यक्रम -लहरिया उत्सव के अंतर्गत संस्था द्वारा क्विज प्रश्न, गेम्स डान्स,अन्य मनोरंजन के कार्य महिलाओ के लिए, सरप्राइज गिफ्ट, इत्यादि रखे जाएंगे एवं दिनांक –15/08/2021दिन -रविवार
स्थान -गोकुल गॉव, हरमाड़ा, जयपुर, राजस्थान समय -दोपहर -1 बजे से 7 बजे तक समय अवधि मे सारे कार्यक्रम, पुरस्कार वितरण,रात्रि भोजन होगा, श्री मित्तल ने बताया कि कार्यक्रम स्थल पर सभी को मास्क लगाकर आना है! आपस मे दुरी बनाये रखे, सरकारी कोरोना गाइडलाइन का पालन करना है,कार्यक्रम कूपन राशि-300 प्रति व्यक्ति
बच्चे के लिए -03 वर्ष से 10 वर्ष तक 150 प्रति रखी गई है एवं लहरिया उत्सव मे भाग लेने के लिए सभी को कार्यक्रम कूपन राशि देकर कूपन लेना अनिवार्य है
,कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन के सभी सदस्यों को आवश्यक रूप से अपनी भागीदारी करनी है,पवन कुमार मित्तल प्रदेश प्रभारी,एवम राधेश्याम अग्रवाल
प्रांतीय संयोजक
बेटी हमारी शान अभियान राजस्थान प्रदेश ने समस्त सदस्यों को इस कार्यक्रम को सफल बनाने का आग्रह किया है