छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव चंद्रदेव प्रसाद राय का 15 अगस्त को जांजगीर-चांपा जिला भ्रमण कार्यक्रम

 

सक्ती- छत्तीसगढ़ शासन में वन, आवास एवं पर्यावरण और विधि विधायी कार्य संसदीय सचिव चंद्रदेव प्रसाद राय 14 और 15 अगस्त को जांजगीर-चांपा जिले के भ्रमण पर रहेंगे, और विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
श्री राय 14 अगस्त को दोपहर 2 बजे बलौदाबाजार जिले से प्रस्थान कर सायं 4 बजे विश्रामगृह जांजगीर पहुंचेंगे। वे यहां जनप्रतिनिधियों से मुलाकात के पश्चात रात्रि विश्राम करेंगे।
वे 15 अगस्त को सुबह 8:50 बजे जिला मुख्यालय जांजगीर के हाईस्कूल खेल मैदान में आयोजित जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए प्रस्थान करेंगे।वे समारोह में सुबह 9 बजे ध्वजारोहण कर सलामी लेंगे। सुबह.9:03 बजे मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के जनता के नाम प्रेषित संदेश का वाचन करेंगे। सुबह 9:20 बजे पुरस्कार वितरण करेंगे। कार्यक्रम का समापन 9:45 बजे होगा। समारोह के समापन के पश्चात वे सुबह 9:50 बजे वन विभाग द्वारा आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल होंगे। उनका दोपहर 12 से 12:30 तक का समय आरक्षित रहेगा।श्री राय जांजगीर से दोपहर 12:30 बजे प्रस्थान कर दोपहर 1 बजे बम्हनीडीह पहुंचेंगे, यहां स्थानीय जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। संसदीय सचिव दोपहर 1:30 बजे ग्राम झर्रा में आयोजित लोकार्पण, भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। श्री राय ग्राम बिर्रा और मल्दा में पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के पश्चात सायं 6 बजे निज निवास बालपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *