अयोध्या. रामनगरी में आज दो रिकॉर्ड बनने वाले हैं. जिसमें पहला 25 लाख दीये का रिकॉर्ड होगा. जहां एक साथ 25 लाख दीये जगमगाएंगे. वहीं दूसरा रिकॉर्ड 1100 अर्चकों द्वारा एक साथ आरती करने का होगा. बता दें कि अयोध्या में दीपोत्सव की शुरुआत हो चुकी है. वहीं आज रामनगरी में शोभायात्रा निकाली जा रही है.
साकेत महाविद्यालय से 18 झांकियों की शोभायात्रा निकाली गई है. जिसमें रामायण के प्रसंग पर ये 18 झांकियां तैयार की गई हैं. भव्य शोभायात्रा में कई प्रदेशों के कलाकारों ने भाग लिया है. रामपथ पर नाचते गाते हुए ये शोभायात्रा राम कथा पार्क
पहुंचेगी. इस शोभायात्रा में भारत की अलग-अलग परंपरा और संस्कृति की झलक देखने को मिली है.
दीपोत्सव समारोह में श्रीराम, माता सीता और लक्ष्मण जी का अयोध्या आगमन होगा. प्रतीकात्मक पुष्पक विमान से सभी का अवतरण भी होगा. साथ ही भरत मिलाप प्रसंग की भी प्रस्तुति होगी. इसके अलावा राज्याभिषेक, वैदिक मंत्रोच्चार के साथ माता सरयू की आरती उतारी जाएगी. जिसके बाद शाम 5 बजे राम की पैड़ी में आयोजन होगा.