बलौदाबाजार। कड़े कानून के बाद भी प्रदेश में चाकूबाजी और हत्या का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। यहां आए दिन हत्या, लूटपाट जैसे कई अपराधिक घटनाएं सामने आ रही है। इसी बीच खबर आ रही है कि चार भाइयों ने मिलकर पंच की हत्या कर दी है। जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार, मामला बलौदाबाजार के गिरौदपुरी चौकी का है। जहां चार भाइयों ने मिलकर यहां के पंच की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि अज्ञात कारणों से चारों भाइयों ने डंडे और पत्थर से मौत के घाट उतार दिया है। घटना के बाद आसपास के इलाके में सनसनी का माहौल बन गया है।
सूचना के बाद अब मौके पर पुलिस पहुंच गई। शव को कब्जे में लेकर पुलिस मामले की जांच कर रही है और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। फिलहाल चारों आरोपी भाइयों ने किस वजह से पंच को मौत के घाट उतारा है इस की जानकारी सामने नहीं आई है।