पूर्व विधायक युद्धवीर सिंह जूदेव की प्रथम पुण्यतिथि पर महानदी सदन हरदी में होगी 20 सितंबर को श्रद्धांजलि सभा

छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व संसदीय सचिव एवं जशपुर घराने के स्वर्गीय कुमार दिलीप सिंह जूदेव के सुपुत्र थे युद्धवीर सिंह

सक्ती- छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व संसदीय सचिव एवं चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक स्वर्गीय युद्धवीर सिंह की 20 सितंबर 2022 को प्रथम पुण्यतिथि के मौके पर उनके निवास महानदी सदन हरदी चंद्रपुर में दोपहर 2:00 बजे से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है,उपरोक्त श्रद्धांजलि सभा की जानकारी देते हुए चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र की पूर्व प्रत्याशी एवं भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की सदस्य  संयोगिता युद्धवीर सिंह जूदेव ने बताया कि 20 सितंबर को दोपहर 2:00 बजे से प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा होगी

उल्लेखित हो की स्वर्गीय युद्धवीर सिंह जूदेव चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के दो बार भारतीय जनता पार्टी से विधायक रहे एवं डॉ रमन सिंह की सरकार में उन्हें संसदीय सचिव के रूप में दर्जा देकर छत्तीसगढ़ शासन बेवरेज कॉरपोरेशन का चेयरमैन भी बनाया गया था, एवं युद्धवीर सिंह जूदेव अविभाजित मध्यप्रदेश के समय से प्रसिद्ध जशपुर घराने के स्वर्गीय कुमार दिलीप सिंह जूदेव के सुपुत्र थे, तथा विगत वर्ष उनका अस्वस्थता के चलते निधन हो गया था एवं युद्धवीर सिंह जूदेव को पूरे क्षेत्र सहित प्रदेश में लोग छोटू बाबा के नाम से पुकारते थे, तथा स्वर्गीय युद्धवीर सिंह जूदेव की धर्मपत्नी संयोगिता सिंह जूदेव ने वर्ष- 2018 में भारतीय जनता पार्टी की टिकट पर चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र से अपना पहला चुनाव लड़ा तथा वर्तमान में संयोगिता सिंह जूदेव चंद्रपुर क्षेत्र में निरंतर पार्टी संगठन के कार्यक्रमों में भी सक्रिय रूप से अपनी भागीदारी कर रही है

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *