तिल्दा नेवरा नेहरू युवा केन्द्र, रायपुर छत्तीसगढ़ युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा 15 अगस्त 2021 को 75वां स्वतंत्रता दिवस का आयोजन रायपुर जिले के विकासखण्ड तिल्दा के ग्राम पंचायत तुलसी तिल्दा में किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री गुलाब सिंह यदु सरपंच , ग्राम पंचायत तुलसी द्वारा ध्वजारोहण किया गया । विशिष्ट अतिथि रूप में पंचायत के सभी पंच गण एवं विनय झा पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक , नेहरू युवा केन्द्र, रायपुर छत्तीसगढ़ युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय उपस्थित थे । 75वें स्वतंत्रता दिवस के इस कार्यक्रम का संचालन विकासखण्ड तिल्दा की भावना वर्मा राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक नेहरू युवा केन्द्र, रायपुर द्वारा किया गया । ग्राम पंचायत तुलसी के सरपंच एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजा रोहण कर भारत के वीर सिपाहियों एवं सभी स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया ।