हर परिवार का प्रधानमंत्री आवास का संकल्प तेजी से हो रहा साकार,संजय का सपना हुआ पूरा

जशपुरनगर। पक्का घर हर व्यक्ति का सपना होता है। जब वर्षों से कच्चे मकान में रह रहे किसी परिवार को शासन की योजना से पक्का मकान मिलता है, तो यह उनके जीवन में नई उम्मीद और सुरक्षा लेकर आता है। ऐसा ही हुआ जिला मुख्यालय से लगभग 15 किलोमीटर दूर ग्राम खरसोता निवासी  संजय राम का, जब उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत पक्का मकान स्वीकृत हुआ। उन्होंने बताया कि उन्हें योजना की दो किश्तों में राशि प्राप्त हुई है और वर्तमान में उनका मकान निर्माणाधीन है।

संजय राम ने बताया कि पहले वे अपने परिवार के साथ कच्चे मकान में रहते थे, जहाँ बरसात के मौसम में छत टपकने जैसी समस्याओं के साथ जहरीले जीवों का भी सामना करना पड़ता था। अब उन्हें पक्का मकान मिलने से न सिर्फ राहत मिली है, बल्कि उनके परिवार को सुरक्षित और सम्मानजनक जीवन जीने का अवसर भी मिलेगा।

उल्लेखनीय हैं कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शासन द्वारा पात्र परिवारों को आवास उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जिससे ग्रामीण अंचलों में जीवन स्तर में काफी सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिल रहा है।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में प्रदेश में प्रत्येक जरूरतमंद हितग्राही तक योजनाओं का लाभ समयबद्ध और पारदर्शी रूप से पहुँचाया जा रहा है। “हर परिवार को आवास” का संकल्प अब तेजी से साकार हो रहा है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *