जेठा के कलेक्ट्रेट मैदान में ही होगा 26 जनवरी का गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह,समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश

11 जनवरी को जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय जेठा शक्ति में संपन्न हुई टीएल की मीटिंग

कलेक्टर नूपुर राशिपन्ना ने करी जिला अंतर्गत विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा

सक्ति-सक्ती कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने 11 जनवरी को संयुक्त जिला कार्यालय के दिशा-सभाकक्ष मे समय-सीमा की बैठक ली। बैठक में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये, उन्होने कहा कि राष्ट्रीय पर्व (गणतंत्र दिवस) 26 जनवरी को इस वर्ष नए सक्ती जिले मे गरिमामय ढंग से मनाया जायेगा। गणतंत्र दिवस को सफलतापूर्वक पूर्ण करने के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों का कार्यविभाजन किया गया है। सभी अधिकारी अपने कर्तव्यों का निर्वहन प्राथमिकता से करे। जिला मुख्यालय मे मुख्य समारोह का आयोजन कलेक्ट्रेट मैदान मे किया जायेगा। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या एवं 26 जनवरी 2023 की रात्रि जिले के सभी शासकीय/सार्वजनिक भवनों, राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों पर रोशनी की जावेगी। ध्वनि विस्तारक यंत्र पर बजाये जाने वाले गाने देश भक्ति, सुरुचिपूर्ण एवं सामायिक होहो,बैठक मे पुलिस अधीक्षक एमआर आहिरे, एडीएम बीरेन्द्र लकड़ा, मालखरौदा एसडीएम रजनी भगत, सक्ती एसडीएम पंकज दाहिरे, डभरा एसडीएम दिव्या अग्रवाल, सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे, जिलाधीश ने विभागीय अधिकारियों से विभागवार लंबित आवेदनों की जानकारी ली और समय सीमा के भीतर लंबित आवेदनों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए, जिलाधीश ने आयोजित बैठक के दौरान शासन की फ्लैगशिप योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन पर जोर दिया। कलेक्टर  नूपुर राशि पन्ना ने मुख्यमंत्री भेंट मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने जो घोषणाएं एवं निर्देश दिए है, उन्हे शतप्रतिशत समय सीमा के भीतर पूर्ण करना है। कलेक्टर ने बैठक में स्लम पट्टों पर भूमि स्वामी अधिकार संबंधित आवेदनों का निराकरण,शासकीय भूमि का आवंटन, व्यवस्थापन, निकायों की सम्पत्ति विक्रय से प्राप्त आय की स्थिति, नजूल भूमि का आवंटन/व्यवस्थापन, अवैध निर्माण का नियमितिकरण, आवासीय भूमि पर व्यावसायिक गतिविधियों का नियमितिकरण आदि के संबंध में अधिकारियों से विस्तारपूर्वक चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए। इसके अलावा बैठक में स्कूली बच्चों का जाति, निवास प्रमाण-पत्र जारी करने,सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत खाद्यान्न का वितरण, सामाजिक सुरक्षा पेंशन आदि का भुगतान समय पर करने के निर्देश दिए। जिलाधीश ने राजस्व पुस्तक परिपत्र (आर.बी.सी.) 6-4 के तहत लंबित मुआवजा राशि का भुगतान, कोविड-19 के अन्तर्गत आर्थिक सहायता राशि का भुगतान करने के निर्देश दिए

आंगनवाड़ी केन्द्र में कार्यकर्ता, मिनी कार्यकर्ता तथा सहायिका नियुक्ति हेतु 25 जनवरी तक आवेदन आमंत्रित

सक्ती– जनपद पंचायत मालखरौदा के एकीकृत बाल विकास परियोजना मालखरौदा अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता का ग्राम कलमी, चिखली, आडिल, भेड़ीकोना, मुड़पार, भूतहा, बेल्हाडीह, डिक्सी, सकर्रा, डोमा, चारपारा, देवगांव,पिकरीपार, खेमड़ा भांठापारा मुड़पार, नवागांव एवं आंगनबाड़ी सहायिका का ग्राम सपिया, चिखली, परसी, नावागांव, नौरंगपुर, मालखरौदा, सकर्रा, भेडीकोना, सारसडोल, मोहतरा, नरियरा, मिरौनी, अड़भार, सकर्रा, सुलौनी, मुक्ता, आड़िल, मिलपारा फगुरम, बस्तीपारा बरभांठा, अड़भार, छपोरा, मन्द्रागोढ़ी, पिरदा सहायिका तथा मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता का ग्राम तौलिपाली में पद रिक्त होने के कारण आवेदन आमंत्री किया गया है | कार्यकर्ता व मिनी कार्यकर्ता पद हेतु अभ्यर्थी महिला को 12 वीं उत्तीर्ण तथा सहायिका पद हेतु महिला अभ्यर्थी को 8वी पास व उम्र 18 वर्ष से 44 वर्ष तक के उम्र निर्धारित किया गया है। आवेदन 11 जनवरी से 25 जनवरी, 2023 तक कार्यालयीन समय में कार्यालय एकीकृत बाल विकास परियोजना मालखरौदा में आवेदन सीधे जमा किया जा सकता हैं। निर्धारित समयावधि के बाद प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जायेगा।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *