दबंगई दिखाकर क्रेशर मालिक से पैसे की मांग करने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, 11 जनवरी को पुलिस ने सर्च कर पकड़ा आरोपी को

जिला पुलिस शक्ति के अंतर्गत पुलिस चौकी फगुरम की कार्रवाई

सकती– जिला पुलिस सकती के फगूरम चौकी के अंतर्गत क्रेशर मालिक को दबंगाई दिखाकर पैसे की मांग करने वाला आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है,मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी बजरंग अग्रवाल पिता किशन अग्रवाल उम्र 58 साल सा. खरसिया जिला रायगढ़ रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसका गिट्टी केशर ग्राम- उचपिण्डा चौकी फगुरम में है, दिनांक घटना 09.04.2022 को आरोपी नंदकुमार उर्फ नन्दू लहरे इसके चौकीदार रविशंकर सिंह व घसिया निषाद को मां बहन की अश्लील गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर रविशंकर के साथ मारपीट करने लगा और धमकी देकर 1,00,000/ रूपये की मांग करने की रिपोर्ट पर अपराध क्र. 127 / 2022 धारा 294 506 323 327 भादवि कायम होने व सक्ती जिला गणन पश्चात पुलिस अधीक्षक सक्ती एम. आर. आहिरे, अति. पुलिस अधीक्षक गायत्री सिंह, गंभीर अपराध पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश पर अनु अधिकारी पुलिस बी. एस. खुटिया के कुशल मार्गदर्शन में आरोपी का लगातार पतासाजी किया जा रहा था जो घटना कारित कर लगातार फरार होने से आज दिनांक 11.01.2023 को मुखबीर द्वारा आरोपी का ग्राम अड़भार की ओर आने की सूचना पर पुलिस चौकी फगुरम टीम के द्वारा घेराबंदी कर ग्राम लिमगांव व अडभार के बीच खार/ खेत से घेराबंदी कर पकड़ कर हिरासत में लेकर चौकी फगुरम लाकर पूछताछ करने पर अपराध स्वीकार करने से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। उक्त कार्यावाही में चौकी प्रभारी विरेन्द्र मनहर, प्र.आर. टीकम सिंह साव आरक्षक परमेश्वर मिरी योगेश राठौर अविनाश देवांगन अशोक टण्डन परमजीत रात्रे का योगदान रहा|

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *