शक्ति के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में संपन्न हुआ विधिक जागरूकता शिविर, शिक्षक एवं माता पिता आपके बारे में अच्छा ही सोचते है- चेतना ठाकुर

सकती – स्कूल में शिक्षकों का कहना मानना चाहिए माता पिता कभी भी अपने बच्चों के बारे में बुरा नहीं सोचते उक्त विचार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जांजगीर चाम्पा के निर्देशन पर तालुका विधिक सेवा समिति सकती के द्वारा स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में आयोजित विधिक एव जागरूकता शिविर में न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी चेतना ठाकुर ने कही आगे कहा कि जो कानून का पालन करते है वे अनुशाषित रहते हैं उनके पास कानून समस्या कम होती है, आजकल छात्र छात्रायें बिना वैध लायसेंस के तेज गति से वाहन चलाते हैं जो उचित नहीं है दुर्घटना होने पर जन एव धन दोनों की हानि होती हैं इस अवसर पर विद्यालय परिवार के मुखिया प्राचार्या रत्ना बोस एव स्कूल के विधिक समिति के प्रभारी राजीव गुप्ता, अधिवक्ता, नोटरी गिरधर जायसवाल, विकास विश्वकर्मा, कोमल नवरंग सहित बड़ी संख्या में छात्र/ छात्राओ की उपस्थिति रही|

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *