शक्ति के परमेश्वरी पब्लिक स्कूल के चित्रकला, क्ले आर्ट, हस्त कला एवं विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा, बच्चों की प्रस्तुति को सराहा अतिथियों ने

सक्ति- परमेश्वरी देवी शिक्षण समिति द्वारा संचालित परमेश्वरी पब्लिक स्कूल में चित्रकला, क्ले आर्ट, हस्त कला एवं विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथि सुरेश जायसवाल, नारायण प्रसाद देवांगन, पुष्पेंद्र कौशिक, विशाल देवांगन, संस्था सचिव कृष्ण कुमार देवांगन एवं संस्था प्रमुख एम. विकास देवांगन के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर सुरेश जयसवाल ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन से छात्र-छात्राओं के अंदर छिपी हुई प्रतिभा सामने आती है, सभी विद्यालयों को पढ़ाई के साथ-साथ समय-समय पर इस प्रकार का आयोजन करते रहना चाहिए, ताकि छात्र-छात्राओं को बहुमुखी विकास हो सके एवं विद्यालय में केवल पढ़ाई ही नहीं होती हैं, पढ़ाई के साथ साथ खेल में भी भाग लेना जरूरी है, जिसका जिस पर रुचि होता है, उसी में भाग ले, हर बच्चे में कला होता है

 

नारायण प्रसाद देवांगन ने छात्र-छात्राओं को संबोधन में विज्ञान के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि प्रकृति के क्रमबद्ध ज्ञान को विज्ञान कहते हैं। विज्ञान वह व्यवस्थित ज्ञान हैं, जो विचार, अध्ययन, अवलोकन और प्रयोग से मिलती है, जो किसी अध्ययन के विषय की प्रकृति या सिद्धांतों को जानने के लिए की जाती है। पुष्पेंद्र कौशिक के द्वारा छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमें विद्यालय में पढ़ाई के साथ-साथ क्रिएटीविटी, एक्टिविटी में अपना ध्यान केंद्रित करना चाहिए, एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेना चाहिए ताकि हमारे अंदर छिपी प्रतिभा उभर कर सामने आए। जिससे हम अपने आप को निखार सके। कार्यक्रम की शुरुआत में कक्षा नर्सरी से कक्षा केजी-2 के छात्र-छात्राओं के द्वारा बनाए गए चित्रकला जैसे- विद्यालय, पहाड़, नदी, सूरजमुखी, क्रिसमस ट्री, हाउस, ट्रैफिक सिग्नल, फ्रूट्स, वेजिटेबल, राष्ट्रीय पक्षी, ध्वज आदि के प्रदर्शनी के साथ हुआ। कक्षा पहली एवं दूसरी के द्वारा बनाए गए क्लेय आर्ट जैसे- क्रिसमस ट्री, गणेश जी की प्रतिमा, वेजीटेबल, फ्रूट्स एवं मिट्टी के विभिन्न प्रकार की कलाकृतियां आदि ने आगंतुक अतिथियों का मन मोह लिया। कक्षा तीसरी से पांचवी के छात्र छात्राओं के द्वारा बनाए गए आर्ट एंड क्राफ्ट जैसे- जंगल ऑफ छत्तीसगढ़,सोलर कूलर, सोलर एनर्जी, चलित वाहन, ट्रांसपोर्टिंग सिस्टम, प्लांट हाउस, विंडमिल, जंगल का दृश्य, पर्यावरण, इंडस्ट्रियल एरिया, पृथ्वी का मॉडल आदि प्रदर्शनी में लगाया गया।

 

इसके साथ ही कक्षा छठवीं से दसवीं के छात्र-छात्राओं के द्वारा बनाय गये विज्ञान मॉडल में लेजर सिक्योरिटी अलार्म, हाइड्रोलिक ब्रिज, एयर पल्यूशन, ग्रेट इरीगेशन, वोल्केनो, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, विंडो कूलर, हाइड्रोलिक पंखा, हाइड्रोलिक जेसीबी, सौर ऊर्जा, प्रकाश संश्लेषण, पवन चक्की, हेलीकॉप्टर, स्कूल बस, ज्वालामुखी आदि मॉडल बनाकर प्रदर्शनी में लगाया गया। इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य रेखा देवांगन, कार्यक्रम प्रभारी सौरव देवांगन, निकहत खान एवं शिक्षक-शिक्षिकाएं माया देवांगन, अविनाश देवांगन, तारा देवांगन, रंजीता यादव, सविता यादव, सरस्वती यादव, यामिनी देवांगन, संध्या सोनी, गरिमा यादव, पायल अग्रवाल, बीना चौबे, पुष्पा केंवट, प्राची पांडेय, प्रियंका खान, सत्यभामा गबेल, आरती जायसवाल, दीक्षा देवांगन, संदीप देवांगन, रामा साहू, प्रियंका यादव, सूरज सोनी, दीपक वैष्णव, सजदा खान एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी रामा विश्वकर्मा, विनोदनी सोनी, मंजू यादव उपस्थित थे, कार्यक्रम का संचालन लक्ष्मी प्रधान द्वारा किया गया|

 

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *