दीक्षांत समारोह में रश्मि प्रिया टोप्पो को पीएचडी उपाधि मिला

जशपुरनगर. राज्य के पहले अकादमिक विश्वविद्यालय पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर का 26वां दीक्षांत समारोह आयोजित हुआ। जिसमें कुंजारा (कुनकुरी) निवासी रश्मि प्रिया टोप्पो को पीएचडी डॉक्टर ऑफ फिलासॉफी इकोनॉमिक्स उपाधि प्रदान की गई। वर्तमान में गवर्नमेंट कॉलेज बगीचा जिला जशपुर में सहायक प्राध्यापक पद पर कार्यरत हैं।
अकादमिक स्तर पर उपाधि प्राप्त कर क्षेत्र को गौरवान्वित कर रहे है, दीक्षांत समारोह एवं उपाधि वितरण समारोह के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री डॉक्टर भूपेश बघेल रहे। मुख्यवक्ता के रूप में पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर ए पी जे अब्दुल कलाम के सहयोगी व इसरो ( ISRO) के वैज्ञानिक पदमश्री डॉक्टर वाय. एस. राजन उपस्थित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलाधिपति राज्यपाल छत्तीसगढ़ विस्वभूषण हरिचंदन जी तथा पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर छत्तीसगढ़ कुलपति प्रो. सच्चिदानंद शुक्ल एवं विश्वविद्यालय के समस्त अधिकारी/ कर्मचारी / शोधार्थी/ प्रवीण्य छात्र छात्रगण उपस्थित हुए।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *