श्री बालाजी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में 27 मई को होगा निशुल्क जांच शिविर का आयोजन

रायपुर। शहर के श्री बालाजी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में निःशुल्क न्यूरो ( न्यूरोल़जी, न्यूरोसर्जरी ) व ईएनटी जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस जांच शिविर के बारे जानकारी देते हुए हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ. देवेंद्र नायक ने बताया कि इस दौरान मरीजों को निःशुल्क परामर्श दिया जाएगा। साथ ही ईसीजी, एनसीवी एवं ऑडियोमिट्री की सुविधाएं निःशुल्क रहेगी। इसके अलावा अन्य सभी जांच जैसे एमआरआई, सी टी स्कैन खून जांच इत्यादि पर 50% की विशेष छूट दी जाएगी।
श्री बालाजी सुपरस्पेशलिटी अस्पताल के जाने माने न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. कमलकांत भोई एमडी, डीएम न्यूरोलॉजी, न्यूरोसर्जन डॉ. मनीष चौरसिया एमएस, एमसीएच न्यूरो सर्जरी, न्यूरोसर्जन डॉ. हितेंद्र उईके एमएस, एमसीएच न्यूरो सर्जरी, ईएनटी सर्जन डॉ. दीपशिखा चंद्रवंशी एमएस ओटो राइनो लाइरिंगोलॉजी, ईएनटी सर्जन डॉ. संजीव मिश्रा एमएस ओटो राइनो लाइरिंगोलॉजी एवं ईएनटी सर्जन डॉ. सुमती एमएस ओटो राइनो लाइरिंगोलॉजी अपनी सेवाएं देंगे।
श्री बालाजी सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल के चेयरमेन डॉ. देवेंद्र नायक ने इस शिविर के बारे में जानकारी दी कि इस शिविर का उद्देश्य मरीजों को जागरूक करना है ताकि शुरूआती जांच से ही मरीजों को सहीं समय पर बेहतर इलाज उपलब्ध हो सके। यह शिविर 27 मई शनिवार को सुबह 10 से शाम 5 बजे तक आयोजित होगा। इस कैंप मे आये हुए सभी मरीजों को श्री बालाजी फॅमिली हेल्थ कार्ड भी दिया जायेगा जिससे उनका एवं पुरे परिवार ओपीडी एवं भर्ती के समय का हॉस्पिटल बिल पे 50 % की छूट साल भर तक दी जाएगी।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *