रायपुर। देश के कई राज्यों में भारी बारिश हो रही है। जिसकी वजह से हर तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है। इसका असर छत्तीसगढ़ में भी देखने को मिला हैं। कुछ दिनों के ब्रेक के बाद छत्तीसगढ़ में एक बार फिर बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है। गुरुवार को प्रदेश के कई इलाकों में बारिश हुई। मौसम विभाग ने आज भी सूबे के कई इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने बस्तर, दुर्ग और रायपुर संभाग के कई जिलों में भारी बारिश होने के आसार जताए हैं। इतना ही नहीं कुछ इलाकों में बिजली भी गिर सकती है। छत्तीसगढ़ में 1 जून 2024 से 29 अगस्त तक 899.5 मिमी औसत बारिश दर्ज की जा चुकी है। बीजापुर जिले में सबसे ज्यादा 1862.9 मिमी और सरगुजा जिले में सबसे कम 497.9 मिमी औसत बारिश दर्ज की गई है।