बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू के मामले बढ़ते जा रहे हैं। जिस वजह से बिलासपुर जिला इससे काफी ज्यादा प्रभावित है। स्वाइन फ्लू पॉजिटिव बुजुर्ग की मौत हो गई है। बताया गया कि बुजुर्ग की निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हुई है। जिससे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। बताया गया कि मृतक बुजुर्ग NTPC सीपत के रहने वाले थे।
swine flu बता दें कि, जिले में स्वाइन फ्लू के 107 मरीज सामने आ चुके हैं। जिनमें से अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं मौजूदा समय में जिले में स्वाइन फ्लू के 46 एक्टिव केस हैं। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। वहीं मामले को गंभीरतापूर्वक लेते हुए स्वास्थ्य विभाग ने रोकथाम टीम को एक्टिव कर दिया है। विभाग की टीम प्रभावित क्षेत्र में पहुंच कर घर-घर सर्वे करने के साथ मरीज ढूंढने का काम कर रही है। लक्षण मिलने वाले मरीजों का स्वाइन फ्लू टेस्ट सैंपल लिया जा रहा है।