परिषद के 21 वे राष्ट्रीय अधिवेशन का हुआ वर्चुअल आयोजन-
अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद द्वारा 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस की 75वी वर्षगांठ के मौके पर बिलासपुर शहर के मौपका में स्थित गीता देवी रामचंद्र अग्रवाल अस्पताल अनुसंधान एवं निशुल्क सेवा केंद्र परिसर में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया, तथा इस अवसर पर छायादार एवं हवादार वृक्ष लगाए गए तो वही स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्रगान के साथ ध्वजारोहण का कार्यक्रम संपन्न हुआ, एवं कार्यक्रम के पश्चात अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद के सदस्यों की मौजूदगी में 21 वा राष्ट्रीय अधिवेशन वर्चुअल रूप से आयोजित किया गया, जिसमें देश के विभिन्न स्थानों से विकलांग चेतना परिषद के सदस्य शामिल हुए एवं इस दौरान प्रमुख रुप से अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री मदन मोहन अग्रवाल बिलासपुर, डॉ विनय कुमार पाठक, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल राजू, राष्ट्रीय मंत्री नित्यानंद अग्रवाल, राजकुमार राजू सुल्तानिया, पूर्व राज्यसभा सांसद अधिवक्ता गोविंद राम मिरी, डॉ अनीता अग्रवाल, अजीत कुमार पनेसर सहित काफी संख्या में विकलांग चेतना परिषद के बिलासपुर शहर के सदस्यगण मौजूद रहे, बैठक के दौरान राष्ट्रीय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया तो वही परिषद के सदस्यों ने अधिवेशन के दौरान वर्चुअल रूप से जुड़कर अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिए तथा आने वाले दिनों में सभी सुझावों पर क्रियान्वन करने का भी निर्णय लिया गया एवं बैठक के दौरान सदस्यों ने नवनिर्मित चिकित्सालय में भी चिकित्सालय के बेहतर संचालन के संबंध में चर्चा करते हुए आवश्यक कार्य योजना तैयार की सभी आगंतुकों का आभार प्रदर्शन किया गया