सक्ती- अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन बेटी हमारी शान अभियान राजस्थान इकाई के द्वारा दिनांक 15/08/2021 को गोकुल गाँव, हरमाड़ा, सीकर रोड जयपुर मे लहरिया उत्सव का आयोजन हुआ, जिसमे कई तरह के रंगारंग कार्यक्रम हुए, महिलाओ के डांस, क्विज प्रश्न, बेस्ट लहरिया, बच्चों के डांस, हावजी गेम्स,घूमर डांस, कपल्स गेम्स, सम्पर्ण कराये गए कार्यकम का संचालन संस्था की प्रियंका गोयल ने शानदार तरिके से किया अंत मे बेटी हमारी शान अभियान के राजस्थान प्रांतीय संयोजक राधेश्याम अग्रवाल व अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेश प्रभारी पवन कुमार मित्तल ने कार्यक्रम मे आये समाज के गन्यामान व्यक्तियो, महिलाओ का माला, मोमेंटो देकर व साफा पहनाकर सम्मान किया, कार्यक्रम मे दिन मे अल्पाहार, छाछ-राबड़ी, चाय-व रात्रि भोजन की बढ़िया व्यवस्था रही, कार्यक्रम मे राधेश्याम अग्रवाल, पवन कुमार मित्तल,ओम प्रकाश अग्रवाल, श्रीराम अग्रवाल, दिनेश मित्तल,राधेश्याम गुप्ता,गोकुल अग्रवाल, अमित अग्रवाल, मनीष गोयल ,कार्यक्रम संयोजिकाये-हिमानी अग्रवाल, वसुंधरा मित्तल, प्रियंका गोयल, अलका अग्रवाल, अनीता श्रीराम अग्रवाल, उषा बैराठी, सुनीता गोयल व अन्य महिलाओ और बच्चियों ने कार्यक्रम मे अपना योगदान दिया