शक्ति– देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी की 16 अगस्त को पुण्य तिथि पर आज नगर के गणमान्य नागरिकों के द्वारा स्टेशन रोड स्थित भारत माता की प्रतिमा के समक्ष अटल जी का चित्र रखकर पुष्पांजलि व दीप प्रज्वलित कर उन्हें श्रद्धांजली अर्पित की गई, इस अवसर उन्हें स्मरण करते हुए अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने कहा कि आज भी उनके जीवन के सिद्धांत व आदर्श सामयिक हैं,उन्होंने समाज के प्रगति हेतु अधिकारों व सुबिधाओं के विकेन्द्रीकरण को आवश्यक बताते हुए हमारे अपने राज्य छत्तीसगढ़ के कल्पना को साकार किया,तद्नुसार उसी विचार व आदर्श को आत्मसात करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री ने सक्ती को जिला बनाने की घोषणा कर अटल जी को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित किया है
इसके लिए मुख्यमंत्री जी का इन आशाओं के साथ हार्दिक साधुवाद कि हमारा सक्ती जिला शीध्र ही मूर्तरुप लेगा,इस श्रद्धांजलि सभा में सक्ती नगर के वरिष्ठ नेता रामअवतार अग्रवाल, प्रीतम सिंह गबेल, भवानी तिवारी, मांगेराम अग्रवाल,दीपक गुप्ता, धनंजय नामदेव,अमन डालमिया, भरत पटेल, रंजन सिन्हा, रमेश सोनी, अभिषेक शर्मा, अभिषेक बंसल,ठाकुर प्रमेंद्र सिंह, सत्येंद्र सोनी, गोविंदा निराला आदि लोगों ने अटल जी अमर रहे, भारत माता की जय,वंदेमातरम के उद्घोष के साथ श्रद्धांजली अर्पित किया।