बेसहारों का सहारा बने मुड़ामी ठंड से बचाने कंबल का कर रहे वितरण

शीत ऋतु के आगमन के साथ ही दंतेवाड़ा जिले में कड़ाके की ठंड प्रारंभ हो चुकी है।बढ़ती शीत ऋतु को देखते हुए क्षेत्र के सक्रिय,ऊर्जावान,गंभीर और जनता के प्रति बेहद ही संवेदनशील भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री नंदलाल मुड़ामी ने अपनी जिला पंचायत सदस्य पत्नी मालती मुड़ामी के साथ उनके निर्वाचन क्षेत्र में अनूठी पहल की है। उन्होंने ने जैसे ही शीत ऋतु बढ़ना चालू हुई जरूरतमंद ग्रामीणों को जो बेसहारा है,निर्धन है, जिन की देखभाल करने वाला उनके परिवार में कोई नहीं है,ऐसे बेहद ही जरूरतमंद परिवारों को कंबल वितरण का कार्यक्रम प्रारंभ किया है।

गौरतलब है कि, मुड़ामी सदैव क्षेत्र में जनता के हित के लिए तत्पर दिखाई देते हैं,अक्सर उनको जिला अस्पताल में बीमार ग्रामीणों के बीच देखा जाता रहा है। पिछली बरसात के समय भी वे लगातार लोगों की सेवा करते दिखते रहे हैं।

इस संबंध में मुड़ामी का कहना है कि,मैं अपना छोटा सा प्रयास सदैव करता हूं कि हर जरूरतमंद के साथ खड़ा खड़ा रहूं,उसके सुख-दुख को बांटू यही एक जनप्रतिनिधि का सही मायनों में कार्य होता है।उन्होंने कहा कि,मेरी तो सभी से अपील है जरूरतमंद जहां भी दिखाई दें उनको यथा शक्ति इस शीत ऋतु में जरूरी सहयोग करना चाहिए,चाहे गर्म कपड़े हो या कंबल जैसा भी उचित समझें सभी मदद करें।

उन्होंने बताया कि,हम लोग ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करते हैं और हमने देखा है ग्रामीण इलाकों में आदमी अपने सीमित संसाधनों में अपना जीवन यापन करता है,इस दौरान ऐसी कई घटना घटित हो चुकी है कि,लोग ठंड की वजह से भी अपनी जान गवा बैठे हैं।इसलिए मेरा सदैव यही प्रयास रहता है कि जितना संभव हो सके मैं अपने क्षेत्र की जनता के साथ उनके हर जरूरत के समय खड़ा रहूं।

 

इधर जरूरत के वक्त कंबल मिलने से जरूरत मंद बेहद खुश नजर आए उन्होंने कंबल पाकर अपने नेता को जी भर कर आशीर्वाद भी दिया।

इस दौरान क्षेत्र की जिला पंचायत सदस्य मालती मुड़ामी ,जनपद सदस्य श्री भीमाराम कवासी, ग्राम पंचायत पालनार सुकालू मुड़ामी,गड़मीरी सरपंच सोनी कोर्राम, कुआकोंडा सरपंच लच्छूराम राणा , मण्डल अध्यक्ष सोमडू कोर्राम, भाजपा वरिष्ट रामबाबू गौतम, युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुमित भदौरिया, चंद्रपाल सिंह भदौरिया ,मंगल बघेल, धुर्वा कुंजाम, बुधराम कवासी, बलबीर, सुक्का, कृष्णा नायक, समदेव,सहित अन्य पदाधिकारी गण एवं ग्रामीण उपस्थित रहे

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *