बारिश के कारण धूल गया था पहला T20I, कैसा रहेगा नेपियर का मौसम

3 मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मैच मंगलवार को मैक्लीन पार्क नेपियर में खेला जाएगा। पहले दो मैच की बात करें तो पहला T20I, जहां बारिश के कारण रद हो गया था तो वहीं दूसरे मैच में भी पहले बल्लेबाजी करने के दौरान बारिश बाधा बनी थी, लेकिन ग्राउंड्समैन की कुशलता से बिना ओवर में कमी किए पूरा मैच हुआ और टीम इंडिया ने 65 रन से मुकाबला अपने नाम किया।

उस मैच में जीत के हीरो रहे सूर्यकुमाय यादव और दीपक हुड्डा। सूर्या ने जहां बल्लेबाजी में 51 गेंद पर 111 रन की नाबाद पारी खेली थी वहीं गेंदबाजी में दीपक हुड्डा ने 4 विकेट लेकर न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। हुड्डा न्यूजीलैंड के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के मामले में जसप्रीत बुमराह से आगे निकल गए।

सीरीज में 1-0 की बढ़त बना चुकी टीम इंडिया के पास सीरीज जीतने का सुनहरा मौका है। लेकिन हार्दिक की इस कोशिश में मौसम बाधा बन सकती है। मौसम की बात करें तो मंगलवार को नेपियर में शाम के वक्त 98 प्रतिशत बादल छाए रहेंगे। आर्द्रता 64 प्रतिशत रहने की उम्मीद है।

नेपियर में तापमान की बात करें तो 22 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है और बारिश की बात करें तो इसकी संभावना 25 प्रतिशत है। इसलिए यह उम्मीद की जा सकती है कि फैंस को एक पूरा मैच देखने को मिलेगा।

नेपियर के मैक्लीन पार्क की बात करें तो यहां पहली बार टीम इंडिया कोई T20I मैच खेलेगी। इससे पहले टीम इंडिया इस मैदान पर 7 वनडे और 2 टेस्ट मैच खेल चुकी है। आसमान में बादल छाए रहने के कारण शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है।

इस मैदान पर T20I क्रिकेट की बात करें तो मैक्लीन पार्क में खेला गया आखिरी मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। रनों से भरी इस पिच का सर्वाधिक स्कोर 241 रन, इंग्लैंड ने 2019 में बनाया था।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *