ग्राम बेलरगांव में भेंट-मुलाकात जारी

धमतरी। भेंट-मुलाकात सिहावा विधानसभा के ग्राम बेलरगांव में जारी है. मुख्यमंत्री बघेल ने अपने सम्बोधन में कहा कि पहला कार्य किसानों की ऋण माफी का किया। उनके हित के लिए राजीव गांधी किसान न्याय योजना लागू किया, 15 सौ करोड़ रुपये इस योजना के लिए रखा है। मुख्यमंत्री ने मजाकिया अंदाज में कहा कि जिसे एक साथ निकालना है, वो चौथी किश्त मिलने के बाद एक साथ पैसे निकाले। किसानों की आवश्यकता और जरूरत के अनुसार हमने किश्त में राशि देने का फैसला किया। अब चार किश्त में दे रहे हैं। हमारी सरकार में विभिन्न तीज-त्यौहारों में शासकीय अवकाश घोषित किए हैं ताकि छत्तीसगढ़िया परंपरा को बढ़ावा मिल सके। मुख्यमंत्री बघेल ने बताया कि न्याय योजना की चौथी किश्त 31 मार्च को मिलेगी।

मुख्यमंत्री द्वारा पूछे जाने पर झंकेश्वर साहू, नगरी ब्लॉक ने बताया कि उनकी 40 एकड़ जमीन है। 4 लाख 80 हजार का ऋण माफी हुआ। ऋण माफी, धान विक्रय से मिले पैसों से गन्ने की खेती की, 2 ट्रैक्टर खरीदा, बच्चों को शिक्षा दे रहा, पत्नी के लिए सोने का रानीहार लिया। झंकेश्वर साहू ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि आपके आने से हम किसानों की स्थिति में सुधार हुआ है। आपने छत्तीसगढ़िया मान बढ़ाया है।

 

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *