लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है पत्रकारिता : सीएम भूपेश बघेल

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल डोंगरगढ़ स्थित सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे हैं। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस की पत्रकारों को बधाई दी और पत्रकारिता को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ बताया। उन्होंने कहा कि भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में मुख्य रूप से आम जनता से बात करते हैं। इससे योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी मिलती है। इस साल फसल बहुत अच्छी है, सीमावर्ती राज्यों से धान न आये इसके लिए अधिकारियों को निर्देशित किया है। स्वास्थ्य, रोजगार के लिए कदम उठाए गए हैं, गौठान में बहुत अच्छी योजना संचालित है। गौठान में विभिन्न गतिविधियों में तेजी आई है।

धान खरीदी के लिए व्यापक तैयारी की गई है। बाहरी धान की खरीदी न हो सके इसके लिए निर्देश दिए गए है। हर रूलर इंडस्ट्रियल पार्क के लिए 2 करोड रुपए दिए गए हैं हमारा प्रयास है कि जो उत्पादन हुआ है उसकी बिक्री हो जाए। रीपा की व्यवस्था के लिए राशि उपलब्ध कराई गई है, रीपा में ऐसी गतिविधि का संचालन करें जिसकी मार्केट में डिमांड हो इसके लिए निर्देशित किया है। मिलेट प्रोसेसिंग प्लांट, इमली प्रोसेसिंग प्लांट है। इन उत्पादों की बिक्री अन्य राज्यों में भी हो सके, इस दिशा में काम कर रहे हैं। विभिन्न योजनाओं के तहत लोगों के जीवन में परिवर्तन लाने का काम किया जा रहा है।

लोगों को रोजगार मिले और आम जनता के जीवन में परिवर्तन आए। इसी मूल उद्देश्य के साथ काम किया जा रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि पैरादान करने वाले किसानों को सम्मानित करें। जिससे वातावरण बने और पराली न जले। आज हमें पर्यावरण के लिए बहुत संवेदनशील होना पड़ेगा। दिल्ली में अभी बहुत अधिक प्रदूषण है। किसान पैरादान करें। पैरा न जलाये। कार्बन उत्सर्जन न हो। पर्यावरण प्रदूषण न हो। इसमें समाज की, सबकी सहभागिता की जरूरत है। मीडिया इस अभियान में सहभागी बने।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *