कोतवाली क्षेत्र के शरीफनगर निवासी मोहम्मद साहिर डंपर से उत्तराखंड से रेत बजरी लेकर नूरपुर (बिजनौर) की मंडी में बेचने का काम करता था। सोमवार को सुबह करीब सात बजे साहिर का बेटा सुहैल (18) और पड़ोसी चालक सैफुल (26 )पुत्र तस्लीम अहमद डंपर में रेत भरकर नूरपुर पहुंचे। जहां एक रेत व्यापारी की जगह पर उन्होंने डंपर से रेत उतार दिया। इसके बाद डंपर हटाते समय उसकी ट्रॉली ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से टकरा गई। जिससे डंपर में करंट दौड़ गया। जिसमें डंपर मालिक का बेटा सुहैल और चालक सैफुल करंट लगने से बेहोश हो गए हैं। इस दौरान रेत व्यापारी की दुकान पर काम कर रहे लोगों ने शोर मचाया। लोगों ने दोनों को उठाकर गंभीर हालत में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर क्षेत्र में कोहराम मच गया। मृतक सैफुल के पिता दूसरे ट्रक पर मजदूरी करने के लिए पंजाब गए हुए हैं। हादसे की सूचना मिलने पर वह पंजाब से घर के लिए रवाना हो गए। सैफुल के दो बच्चे हैं।