अभिनेत्री करीना कपूर खान अपनी आने वाली फिल्म ‘द बकिंघम मर्डर्स’ को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर फिल्म का नया पोस्टर शेयर किया, जिसमें वह गंभीर लुक में नजर आ रही हैं। उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “ट्रेलर कल आएगा, मिलते हैं।” फिल्म 13 सितंबर को रिलीज हो रही है।
इस फिल्म के साथ करीना निर्माता के रूप में डेब्यू कर रही हैं। ‘द बकिंघम मर्डर्स’ की कहानी जसमीत भामरा नामक एक जासूस और मां के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे अपने बच्चे की मौत के बाद एक और हत्या की जांच करनी पड़ती है। करीना ने बताया कि उनका किरदार ‘मेयर ऑफ ईस्टटाउन’ से प्रेरित है।
फिल्म में ऐश टंडन, रणवीर बरार और कीथ एलन भी अहम भूमिकाओं में हैं। करीना की आने वाली फिल्मों में मेघना गुलजार की ‘दयारा’ और रोहित शेट्टी की ‘सिंघम अगेन’ भी शामिल हैं।