पहल संस्था द्वारा बैला टैलेंट हंट का किया गया आयोजन

किरंदुल। दंतेवाड़ा जिले के सुदूर अंचल में स्थित लोह नगरी बैलाडिला में निवासरत बच्चों की गायन और नृत्य की कला को निखारने के लिए बैलाडिला की पहल नामक संस्था ने अपने पहले प्रयास में बैला टेलेंट हंट के नाम से आयोजन करवा कर बैलाडिला के बच्चों में छिपी गायन और नृत्य की प्रतिभा को मंच प्रदान कर निखारने का अभिनव प्रयास किया। उल्लेखनीय हैं कि छत्तीसगढ़ राज्य के सुदूर अंचल में स्थित बैलाडिला क्षेत्र में कई कलाओं की कई प्रतिभाएं छुपी हुई है जिनको मंच देते हुए निखारने के उद्देश्य के साथ पहल का पहला प्रयास सफल होता दिखा। पहल संस्था के अध्यक्ष जमील खान और सचिव के साजी ने बताया कि बैलाडिला में गायन और नृत्य की कई प्रतिभाएं छिपी हुई है क्योंकि आज तक किसी भी संस्था ने उन कलाकारों को मंच प्रदान नही किया परंतु हमारी संस्था ने बैला टेलेंट हंट कार्यक्रम के माध्यम से नवोदित एवं छिपे हुए कलाकारों को मंच प्रदान करते हुए उनकी हौसला अफजाई करने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम को करवाया है।विदित हो कि ऑडिसन के बाद नगर के फुटबॉल ग्राउंड में शुक्रवार को बैला टेलेंट हंट का फाइनल मुकाबला रखा गया। जिसमें ग्रुप डांस के विजेता को 25000 रुपये ,द्वितीय स्थान पाने वाले को 15000 रुपये ,एवं तृतीय स्थान पाने वाले को 10000 रुपये का नगद पुरुस्कार दिया गया। गायन वर्ग में सीनियर एवं जूनियर वर्ग के विजेताओं को 15000 रुपये ,द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को 10000 रुपये एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता को 5000 रुपये नगद पुरुस्कार से नवाजा गया ।इस दौरान पहल संस्था के अध्यक्ष जमील खान ,सचिव के साजी ,परियोजना प्रमुख संजीव साही ,कार्मिक प्रमुख बी के माधव ,श्रमिक संघ एटक के अध्यक्ष देवरायलु ,सचिव राजेश संधू , श्रमिक संघ इंटक के अध्यक्ष विनोद कश्यप ,सचिव ए के सिंह ,बीटीओए के पूर्व अध्यक्ष राकेश सिंह गौतम ,पूर्व पालिकाध्यक्ष अनिल राजी मोल विशेष रूप से मौजूद रहें।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *