जेएलएन डिग्री कॉलेज में संपन्न हुआ वार्षिक उत्सव कार्यक्रम, कलेक्टर, एसपी सहित महाविद्यालय प्रबंधन के पदाधिकारी रहे मौजूद

सक्ति- शक्ति शहर के जेएलएन डिग्री कॉलेज में 31 जनवरी को वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम का शुभारंभ वीणा वादिनी मां सरस्वती, भारत माता के तैल चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलन, अरपा के पैरी राजकीय गीत तथा सरस्वती वंदना के साथ हुआ, आगंतुक अतिथियों का महाविद्यालय परिवार की ओर से स्वागत- अभिनंदन करते हुए बैच लगाया गया, कार्यक्रम के दौरान मंच पर उपस्थित अतिथियों में शक्ति कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना, जिला पुलिस अधीक्षक एम आर अहिरे,विशिष्ट अतिथि के रूप में शक्ति शिक्षण समिति के उपाध्यक्ष राजा धर्मेंद्र सिंह, महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ शालू पाहवा, पूर्व मंडी अध्यक्ष पंडित देवेंद्रनाथ अग्निहोत्री, नगर पालिका की पार्षद सुश्री सिद्धेश्वरी सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता नरेश कुमार सेवक, अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद शक्ति शाखा के महामंत्री अमरलाल अग्रवाल (कांटेक्टर) रूप से उपस्थित थे, कार्यक्रम का मंच संचालन करते हुए प्रोफेसर देवेंद्र शुक्ला ने महाविद्यालय की गतिविधियों पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला साथ ही इस दौरान काफी संख्या में महाविद्यालय परिवार के सदस्य छात्र-छात्राएं अभिभावक एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे

 

वार्षिक उत्सव कार्यक्रम को अतिथियों ने संबोधित करते हुए बच्चों की प्रस्तुति की प्रशंसा की, साथ ही शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी सक्रिय रूप से भागीदारी करने का आग्रह किया तथा वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में महाविद्यालय के विभिन्न संकायों के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी, जिसका आगंतुकों ने करतल ध्वनि के साथ स्वागत किया कार्यक्रम के दौरान आगंतुक अतिथियों के सम्मान में भोज एवं स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई थी तथा बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया एवं सुबह 11:00 बजे से चालू हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम देर शाम तक चलता रहा जिसमें महाविद्यालय परिवार के बच्चों ने पूरे कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में भी अपना योगदान दिया, जिसमें प्रमुख रूप से प्रोफेसर देवेंद्र शुक्ला, प्रोफेसर अजीत जान,प्रोफेसर नारायण उपाध्याय,प्रोफेसर अमित शर्मा प्रमुख है, कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के पुरानी विद्यार्थियों की बैच द्वारा वाटर कूलर प्रदान किया जिसके प्रति महाविद्यालय परिवार द्वारा आभार व्यक्त किया गया एवं उनका सम्मान भी किया गया

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *