कीवी टीम के खिलाफ 309 रन बनाकर भी क्यों हार गई टीम इंडिया, कप्तान धवन ने बताया कारण

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया और कप्तान शिखर धवन (72 रन), शुभमन गिल (50 रन) और श्रेयस अय्यर (80 रन) की बेहतरीन पारी के दम पर 50 ओवर में 7 विकेट पर 306 रन का अच्छा स्कोर खड़ा किया, लेकिन भारतीय टीम इस स्कोर को डिफेंड नहीं कर पाई।

न्यूजीलैंड के विकेटकीपर टाम लाथम की नाबाद शतकीय पारी (145* रन) और कप्तान केन विलियमसन की नाबाद अर्धशतकीय पारी (94* रन) ने भारत के मुंह से जीत छीन ली। केन और लाथम के बीच इस मैच में चौथे विकेट के लिए नाबाद 221 रन की साझेदारी हुई। तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में हारकर टीम इंडिया अब सीरीज में 0-1 से पीछे हो गई है।

भारतीय टीम की इस हार के बाद कप्तान शिखर धवन ने बताया कि हमने एक अच्छा टोटल बनाया था और शुरुआत के 10-15 ओवर में हमें पिच से मदद भी मिली। आकलैंड का ग्राउंड दूसरे मैदानों से थोड़ा अलग है और हमें स्थिति के मुताबिक योजना बनानी होगी। हमने इस मैच में शार्ट आफ लेंथ गेंदबाजी की और लेथम ने वहीं पर हम पर अटैक किया साथ ही यहीं से वो हमसे मैच छीनकर ले गए। खास तौर पर 40वें ओवर के बाद खेल की दिशा ही बदल गई। हमें यहां खेलकर काफी अच्छा लगा और अगर मैच जीत जाते तो ये खुशी दोगुनी हो जाती, लेकिन ऐसा नहीं हो सका।

धवन ने आगे कहा कि हमारी टीम में ज्यादातर युवा खिलाड़ी हैं और उन्हें काफी कुछ सीखने को मिल रहा है। हमें अपनी गेंदबाजी और फील्डिंग में सुधार करने की जरूरत है। हमें अपनी योजनाओं को और ज्यादा समझदारी के साथ लागू करने की जरूरत है और हमें ये सुनिश्चित करना होगा कि हम विरोधी बल्लाबाजों को उनकी ताकत के मुताबिक नहीं खेलने दें। आपको बता दें कि कीवी टीम ने जीत के लिए मिले 307 रन के लक्ष्य के जवाब में 47.1 ओवर में 3 विकेट पर 309 रन बनाकर मैच 7 विकेट से जीत लिया।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *