एनएमडीसी किरंदुल परियोजना में मनाया गया विश्वकर्मा पूजन

किरंदुल-विश्व की सर्वोत्तम गुणवत्तायुक्त एवं देश की सबसे बड़ी लौह अयस्क उत्पादक नवरत्न कंपनी एनएमडीसी लिमिटेड की किरंदुल परियोजना क्षेत्र में शनिवार को विश्वकर्मा पूजन का आयोजन किया गया। प्रति वर्ष अत्यंत ही धूमधाम एवं सैलानियों की भारी भीड़ के मध्य मनाया जाने वाला बैलाडीला का यह प्रसिद्ध पूजन है। बता दें 02 वर्षों बाद इस वर्ष परियोजना द्वारा माइंस क्षेत्र के दर्शनार्थ बसों का परिचालन किया गया जिसमें किरन्दुल के अलावा बस्तर,सुकमा,बीजापुर एवं पड़ोसी राज्य ओडिशा एवं आंधप्रदेश के पर्यटक भी बैलाडीला के खूबसूरत वादियों को देखने पहुंचे।

 

प्रातः से ही परियोजना प्रमुख विनय कुमार,महाप्रबंधक उत्पादन एस बी सिंह,सहायक महाप्रबंधक धर्मेंद्र सिन्हा,उप महाप्रबंधक (माइनिंग) विभागाध्यक्ष एस के कोचर द्वारा माइनिंग-14, माइनिंग-11सी, माइनिंग-11बी,परियोजना चिकित्सालय,लोडिंग प्लांट,छनन संयंत्र-1, केमिकल लैब,छनन संयंत्र-2,सिविल विभाग, विद्युत विभाग में स्थापित किये गए भगवान विश्वकर्मा जी की मूर्ति का सपत्नीक पूजन-हवन किया गया तथा परियोजना में उत्पादन का नया कीर्तिमान स्थापित करने,नगरवासियों के स्वास्थ्य,समृद्धि, खुशहाली एवं कुशलता की मंगल कामना की गई। इस दौरान एमएमडब्ल्यूयू श्रम संघ के प्रतिनिधि सदस्य विनोद कश्यप,ए के सिंह,पी एल साहू, दिलीप सिंह,दिनेश साहू , ओम साहू ,चिन्ना स्वामी,त्रिलोक बांधे तथा संयुक्त खदान मजदूर संघ के अध्यक्ष के साजी,सचिव राजेश संधू , नोमेश्वर राव, देवरायलु , मधुकर सीताप राव परियोजना के अधिकारी कर्मचारीगण सम्मिलित हुए।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *