VIDEO: एनएच-930 पर सड़क निर्माण में गुणवत्ताहीन कार्य को देख कलेक्टर कुलदीप शर्मा बिफरे जमकर, सड़क पर ही लगा दी प्रोजेक्ट मैनेजर की क्लास, निर्माण कार्य को निर्धारित समयावधि में गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा करने के दिए कड़े निर्देश

बालोद- जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग 930 में बन रहे 132 करोड़ की लागत से सड़क निर्माण कार्य में ठेकेदार द्वारा बरती जा रही लापरवाही व गुणवत्ताहीन कार्य को देख कलेक्टर कुलदीप शर्मा जमकर बिफरे और प्रोजेक्ट मैनेजर की सड़क पर ही जमकर क्लास लगा दी और निर्माण कार्य को निर्धारित समयावधि में गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा करने और पर्याप्त मात्रा में संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के कड़े निर्देश दिए। वही कुलदीप शर्मा ने राष्ट्रीय राजमार्ग के उन्नयन एवं चौड़ीकरण कार्य के अंतर्गत चल रहे विभिन्न कार्यों का अवलोकन करते हुए कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही समयावधि तक कार्य को पूरी गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ डॉ. रेणुका श्रीवास्तव भी मौजूद रही। आपको बता दे कि गफम झलमला से सेरपार तक 32 किलोमीटर तक 132 करोड़ की लागत से सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है। सड़क अंतर्गत 44 पुल पुलिया और 8 माइनर ब्रीज भी बनाये जाएंगे। सड़क 10 मीटर चौड़ी बनाई जाएगी वही शहर के अंदर 24 मीटर चौड़ी होगी।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *