VIDEO: जेपी नड्डा के भूपेश को आराम व भाजपा को काम वाले बयान पर कांग्रेस प्रवक्ता व संसदीय सचिव निषाद ने किया पलटवार, कुंवर ने कहा: जेपी नड्डा का मानसिक संतुलन हुआ खराब, दिवालियापन की कर रहे हैं बात

बालोद- चुनावी वर्ष में जहां एक ओर प्रदेश में भाजपा के केंद्र नेताओं का आने का सिलसिला जारी है, तो वही इस बीच बयानों का भी दौर जारी हैं। शनिवार को बस्तर दौरे पर पहुचे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को आराम व भाजपा को काम दो बयान पर गुंडरदेही विधानसभा के विधायक एवं संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद ने पलटवार करते हुए इसे खिसियानी बिल्ली खम्बा नोचे की संज्ञा दी है। वही कुंवर सिंह निषाद ने जेपी नड्डा का मानसिक संतुलन खराब बताया है। कुंवर निषाद ने कहा की खुद के गृह राज्य हिमाचल में बीजेपी की बड़ी हार हुई है। जिससे वे खुद को संभाल नही पा रहे हैं। मानसिक संतुलन उनका खराब हो चुका हैं। लगातार वे अपनी उपस्तिथि दर्ज करा रहे है, और अपने पद को बचाने कुछ न कुछ तो बयान देंगे ही। कुंवर ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सिर्फ छत्तीसगढ़ की जनता ने ही नही बल्कि पूरे हिंदुस्तान की जनता ने उन्हें आशीर्वाद दिया है। देश मे छत्तीसगढ़ की अलग पहचान बनी हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बड़े ही जिम्मेदारी के साथ राज्य का संचालन कर रहे है। जेपी नड्डा का बयान दिवालियापन की बात है। उन्हें सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए, की जिस प्रकार से छत्तीसगढ़ की जनता ने कांग्रेस को जनादेश दिया है, का हिसाब से काम कर रहे हैं। अगर इन्हें बात करनी है तो जो आरक्षण का बिल अटका है उसपर बात करे।

भाजपा के कथनी और करनी में अंतर- कुंवर
संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद ने भाजपा पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि उनके के पास कोई चेहरा नही हैं। जितने चेहरे थे सब खत्म हो चुके हैं। इन लोग मोदी के नाम पर कब तक वोट मांगेंगे। जनता ने उन्हें लोकसभा में, कई राज्य में सरकार बनी। लेकिन आज भाजपा का ढांक के तीन पात हैं। ये सब देख रहे है, की भाजपा केवल कहती है, करती कुछ नही। भाजपा के कथनी और करनी में अंतर हैं। जिसे जनता जान चुकी हैं। और इस बार 2023 के विधानसभा चुनाव और 2024 के लोकसभा चुनाव में जनता इसका माकूल जवाब भाजपा को देगी।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *