VIDEO: 12वीं टॉपर रितेश और तनीषा करेंगे हेलिकॉप्टर राइड, सीएम बघेल के हाथों होंगे सम्मानित, मिलेंगे डेढ़-डेढ़ लाख रुपये भी

बालोद- बीते शिक्षा सत्र 2021-22 में बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में मेरिट लिस्ट में आने वाले जिले के 2 टॉपर शनिवार 8 सितंबर को हेलीकॉटर की सैर करेंगे। जिसके बाद 9 अक्टूबर को सीएम हाउस में आयोजित सम्मान समारोह में शामिल होंगे, जहां वे सीएम के हाथों सम्मानित होंगे। उन्हें डेढ़-डेढ़ लाख रुपये की नकद राशि भी प्रदान की जाएगी। उल्लेखनीय हो कि जिला मुख्यालय बालोद से 4 किलोमीटर दूरी पर स्तिथ ग्राम झलमला के शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल में रितेश साहू ने बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में प्रदेश में चौथा स्थान और तनीषा पटेल ने आठवां स्थान हासिल किया है। रितेश और तनीषा दोनों ने ही दुर्ग सम्भाग में टॉप किया है। जिसके बाद सीएम बघेल द्वारा किए गए घोषणा के तहत हेलिकॉप्टर में सैर करने दोनों छात्र शुक्रवार को राजधानी के एससीआईआरटी पहुचेंगे। जहां शनिवार को वे हेलिकॉप्टर की राइड करेंगे। 10-10 मिनट की हेलिकॉप्टर की सैर कराई जाएगी। फिर दूसरे दिन यानि रविवार को टॉपरों का सीएम हाउस में सम्मान किया जाएगा। आपको बता दे कि बीते शिक्षा सत्र 2021-22 में कक्षा दसवीं व बारहवीं में के टॉपर बच्चों को हेलिकॉप्टर में सैर कराने की घोषणा सीएम भूपेश बघेल ने की थी। इसी के तहत टॉपर छात्रों को हेलीकॉप्टर से जॉय राइड कराई जाएगी। वही डीईओ प्रवास बघेल ने इसे जिले के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताते हुए छात्रों को शुभकामनाएं दी हैं और अन्य बच्चो के लिए प्रेरणा बताया हैं।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *