पूर्व मंत्री राजा सुरेंद्र बहादुर सिंह ने अपने प्रशंसकों के बीच मनाया 80 वा अवतरण दिवस, राजा साहब ने कहा- मेरे भाजपा,कांग्रेस सभी से हैं मधुर संबंध, खरसिया के भाजपा नेता लक्खीराम अग्रवाल को मैंने राजमाता विजयाराजे सिंधिया को बोलकर दिलवाई थी टिकट

08 अक्टूबर को हरि गुजर पैलेस में सैकड़ों की संख्या में पहुंचे महल समर्थकों ने दी राजा साहब को जन्मदिन की शुभकामनाएं

सक्ती-अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री शक्ति के जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय जेएलएन कॉलेज के संस्थापक तथा शक्ति शिक्षण समिति के अध्यक्ष राजा सुरेंद्र बहादुर सिंह ने 8 अक्टूबर को अपना 80 वां जन्मदिन अपने प्रशंसकों एवं समर्थकों के बीच मनाया इस अवसर पर हरि गुजर पैलेस में आयोजित जन्मदिन समारोह के दौरान पूर्व मंत्री राजा सुरेंद्र बहादुर सिंह को लोगों ने उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उन्हें गुलदस्ता भेंट किया, साथ ही मुंह मीठा भी करवाया, तो वहीं राजा सुरेंद्र बहादुर सिंह ने भी अपने समर्थकों एवं प्रशंसकों के बीच केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया, इस अवसर पर उनके साथ उनके सुपुत्र राजा धर्मेंद्र सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता नरेश सेवक, सामाजिक कार्यकर्ता, होटल गिरिराज रेन बसेरा शक्ति के संचालक अमरलाल अग्रवाल (कांट्रैक्टर) एवम रोहिताश चंद्र दोहरे भी प्रमुख रूप से मौजूद रहे,राजा सुरेंद्र बहादुर सिंह को जन्मदिन पर जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय जेएलएन कॉलेज शक्ति की प्राचार्य प्रोफेसर डॉ शालू पाहवा सहित महाविद्यालय परिवार के प्राध्यापकों ने भी पहुंचकर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं प्रेषित की, तो वही इस मौके पर शैक्षणिक जिले शक्ति के जिला शिक्षा अधिकारी बी एल खरे ने भी सपरिवार पहुंचकर राजा सुरेंद्र बहादुर सिंह को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी

इस अवसर पर सैकड़ों समर्थकों को जन्मदिन के इस मौके पर संबोधित करते हुए राजा सुरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि मैं आप सभी लोगों का आभारी हूं, कि आप सभी ने आज इस विशेष दिवस पर पहुंचकर मुझे बधाई दी है,तथा मैं सदैव आप लोगों का आभारी रहूंगा, एवं राजा सुरेंद्र बहादुर सिंह ने अपने जन्मदिन के मौके पर शक्ति के कॉलेज के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह कॉलेज पूर्व में नगरपालिका संचालित करती थी, किंतु दशकों पूर्व यह कॉलेज उन्हें संचालित करने के लिए दिया गया तथा आज यह कॉलेज सभी के सहयोग से पूरे प्रदेश का सर्वश्रेष्ठ महाविद्यालय के रूप में अपना स्थान बना चुका है, साथ ही इस महाविद्यालय के नवनिर्मित ऑडिटोरियम के उद्घाटन के लिए उन्होंने महामहिम राज्यपाल रमेश बैंस से आग्रह कर स्वीकृति प्राप्त कर ली है, तथा दीपावली पश्चात इस नए ऑडिटोरियम का शुभारंभ राज्यपाल महोदय करेंगे, राजा सुरेंद्र बहादुर सिंह ने अपने जन्मदिन पर राजनैतिक चर्चा करते हुए भी बताया कि उनके संबंध भाजपा, कांग्रेस सबके साथ मधुर हैं,तथा जब खरसिया के भाजपा नेता लक्खीराम अग्रवाल मध्यप्रदेश के समय दिग्गज भाजपा नेताओं में जाने जाते थे, उस समय उन्होंने ग्वालियर की राजमाता विजयराजे सिंधिया जी को बोलकर लखीराम अग्रवाल को राज्यसभा का टिकट दिलवाया था, तथा सुरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि उन्होंने महाविद्यालय शक्ति के नए ऑडिटोरियम के उद्घाटन के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से भी आग्रह किया था किंतु समय की व्यस्तता के चलते उनका आगमन नहीं हो पाया तथा उन्हें इसका कोई पछतावा नहीं है

08 अक्टूबर को हरि गुजर पैलेश शक्ति में राजा सुरेंद्र बहादुर सिंह के जन्मदिन के मौके पर सैकड़ों की संख्या में प्रदेश के विभिन्न जिलों से लोग पहुंचे हुए थे, साथ ही इस अवसर पर आगंतुकों के सम्मान में हरि गुजर पैलेस में दोपहर भोज का भी आयोजन किया गया,साथ ही बड़ी आत्मीयता के साथ राजा सुरेंद्र बहादुर सिंह ने लोगों से मुलाकात की एवं धर्मेंद्र सिंह ने आगंतुक सभी जनों का राज परिवार की ओर से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सभी का स्नेह सदैव हम सभी पर इसी तरह बना रहे एवं मां महामाई दाई की कृपा से पूरे नवीन शक्ति जिले एवं पूरे प्रदेश में चारों ओर खुशहाली, समृद्धि, सुख, शांति बनी रहे ऐसी प्रार्थना करते हैं

इस दौरान दौरान प्रमुख रुप से शक्ति शिक्षण समिति के सचिव रोहिताश चंद्र दोहरे, पुष्पेंद्र चंद्रा बासीन, किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य सुरेश कुमार जायसवाल खैरा, एनएसयूआई के नेता रवि कुमार गबेल, सोमनाथ सोनी पोरथा, प्रोफेसर देवेंद्र शुक्ला, प्रोफेसर जॉन,प्रोफेसर अमित शर्मा, कृषि उपज मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष एवं कांग्रेस नेता पंडित देवेंद्र नाथ अग्निहोत्री, जनपद पंचायत सक्ती के सदस्य रामकुमार गबेल, जेसीआई शक्ति के पूर्व अध्यक्ष मुकेश बंसल,निखिल परिवार शक्ति के सुदामा चंद्रा, सहित काफी संख्या में शहर के नागरिक विभिन्न क्षेत्रों के जनप्रतिनिधि मौजूद रहे

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *