नए थाना प्रभारी गोविंद यादव ने बचेली के सुरक्षा के लिए कसी कमर और जनप्रतिनिधि एव मीडिया से सहयोग की अपील

बचेली में बढ़ती अफवाहों और परिवहन एवम किरायेदारों को लेकर आज बचेली के थाना परिसर में
थाना प्रभारी गोविंद यादव ने पालिका अध्यक्ष पूजा साव उपाध्यक्ष उस्मान खान के मिलकर एक विशेष बैठक का आयोजन किया जिसमें सभी प्रबुद्ध जन ,मकान मालिक मीडिया चेनल के साथ सभी जनप्रतिनिधियो को शामिल कर विस्तृत चर्चा किया गया जिसमे विशेष रूप से कई बातो पे चर्चा हुआ जैसे बचेली के सभी खटारा वाहन जो वर्षो से पड़े हुए है उन्हे तत्काल हटाने के लिए प्रयास मुख्य मार्ग से ट्रक पार्किंग हटाना और बाहर से आए लोगो को मुसाफिरी दर्ज करवाना ही होगा और सीसी टीवी के लिए जोर देना था बचेली के मकान मालिकों को किरायेदारों की जानकारी देना अति आवश्यक होगा मुसाफिरी तस्दीक को लेकर बचेली पुलिस हुई सख्त अभी मुसाफिर को जानकारी पुलिस को अनिवार्य रूप से देने की बात कही बचेली पुलिस नगर के लॉज, धर्मशाला एवं बाजार थाना प्रभारी ने बताया कि अफवाह फैलाने वाले को किया सावधान और हंगामा कर किसी प्रकार की हिंसक घटनाओं को अंजाम नही देने व संदिग्ध व्यक्तियों की सूचना तत्काल पुलिस को देने की बात कही

 

थाना प्रभारी बचेली गोविन्द यादव द्वारा दंतेवाड़ा जिला और पूरे प्रदेश में फैल रही बच्चा चोरी की अफवाहों के सम्बन्ध में चर्चा कर अफवाहों में आकर किसी प्रकार की कोई हिसंक घटना नहीं करने, कानून का उल्लघंन नही करने तथा प्रत्येक वार्डवार मकान किरायेदारों की सूची पुलिस को देने हेतु समझाईश दी गई। बैठक में उपस्थित पालिका अध्यक्ष श्रीमती पूजा साव उपाध्यक्ष उस्मान खान के साथ पार्षद फिरोज नवाब,रीना दुर्गा,दमयंती साहू बिना साहू,भानमती साहू,निर्मला तिर्की,धनसिंह नाग,मीडिया से फखरे आलम,हरीश शर्मा,नफीज कुरेशी गोविंद नाग,दुर्जन सिंह किरण भदौरिया उपस्थित थे पुलिस द्वारा सत्यापन कार्यवाही के लिए पुलिस को आवश्यक सहयोग देने तथा बाहरी व्यक्तियों की गतिविधियां संदिग्ध होने पर तत्काल पुलिस थाने में सूचना देने, कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने में आवश्यक सहयोग प्रदान करने को कहा गया। और अगला बैठक बचेली के जनसमूह के साथ करने का वादा कर बैठक का समापन किया गया

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *