“स्वच्छता ही सेवा अभियान के छठवें दिन वेस्ट रिसायकल थीम पर स्वच्छता आधारित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया गया”

रायपुर- भारतीय रेलवे द्वारा इस वर्ष स्वच्छ भारत मिशन के शुभारंभ की 10वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में ‘स्वभाव स्वच्छता – संस्कार स्वच्छता’ थीम के साथ ‘स्वच्छता ही सेवा’ 2024 अभियान 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2024 तक मनाया जा रहा है । इसी क्रम में 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2024 तक आयोजित इस ‘स्वच्छता ही सेवा’ 2024 अभियान में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के सभी स्टेशनों, रेलवे परिसरों, पटरियों, कार्य क्षेत्रों तथा गाडियों में प्रत्येक दिवसों के थीम के अनुसार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

इसी कड़ी में स्वच्छता ही सेवा अभियान के छठवें दिन आज “वेस्ट रिसायकल” थीम पर स्वच्छता आधारित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। रायपुर मंडल के स्टेशनों में पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाई गई। इसके अंतर्गत वेस्ट मटेरियल से बने मॉडल्स बनाए गए जिसमें रेल कर्मचारियों द्वारा वेस्ट मटेरियल का उपयोग करके स्वच्छता से संबंधित विभिन्न मॉडल बनाकर प्रदर्शित किया गया। स्टेशनों और रेल परिसरों की सफाई के साथ ही वेस्ट मटेरियल के सही प्रबंधन के लिए जागरूकता भी फैलाई गई।

इस कार्यक्रम के तहत रेलवे स्टेशनों, रेल परिसरों और अन्य संबंधित क्षेत्रों में स्वच्छता अभियानों को बढ़ावा दिया गया । वेस्ट मटेरियल जैसे प्लास्टिक, कागज, धातु आदि को पुनः उपयोग (रीसाइकल) करके विभिन्न उपयोगी वस्तुओं और मॉडलों का निर्माण हेतु प्रोसाहित किया गया, जिससे कचरे को कम करने और स्वच्छ वातावरण बनाए रखने में मदद मिलेगी।

यह कार्यक्रम स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने और विद्यार्थियों में रचनात्मकता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। स्वच्छता ही सेवा अभियान के सातवें दिन कल दिनांक 23 सितम्बर को “रिसाईकल प्रॉडक्ट सेल”थीम पर स्वच्छता आधारित कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *