कर्नाटक के मैसूर की उषा केडिया बनाई गई अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन के सांस्कृतिक कार्यक्रम की राष्ट्रीय संयोजक

अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष राजकुमार मित्तल ने 19 अगस्त को करी नियुक्ति-

सक्ती-अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन के पूरे भारत देश सहित दुनिया के विभिन्न देशों में निरंतर हो रहे संगठन विस्तार की दिशा में सम्मेलन के अध्यक्ष राजकुमार मित्तल ने कर्नाटक राज्य के मैसूर शहर की कर्मठ समाज सेविका श्रीमती उषा केडिया को अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन के सांस्कृतिक कार्यक्रम का राष्ट्रीय संयोजक नियुक्त किया है,तथा उक्तआशय की नियुक्ति करते हुए सम्मेलन के अध्यक्ष राजकुमार मित्तल ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन आज पूरी दुनिया में अग्रवाल समाज के बंधुओं को समाज की एवम संगठन की मुख्यधारा में जोड़कर कार्य कर रहा है,तथा कोविड कॉल में भी इस संगठन ने निरंतर सभी के सहयोग से सेवा के कार्यों से अपनी विशिष्ट पहचान स्थापित की है, तथा इन्हीं सेवा, रचनात्मक एवं समाज के कार्यों को आगे बढ़ाने की दिशा मे उषा केडिया को यह जिम्मेदारी दी जा रही है, वहीं उषा केडिया ने भी अपनी इस नियुक्ति पर कहा है कि अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन के केंद्रीय नेतृत्व ने जो उन्हें जिम्मेदारी सौंपी है वे पूरी सजगता एवं तत्परता के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए सामाजिक गतिविधियों के साथ-साथ सांस्कृतिक एवं अन्य गतिविधियों में भी सम्मेलन सक्रिय रूप से सभी क्षेत्रों में पहुंच सके इस दिशा में पहल करेंगी, ज्ञात हो की उषा केडिया कर्नाटक राज्य के मैसूर शहर की निवासी हैं, तथा वर्तमान में अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन के मासिक मुखपत्र अग्र ज्योति की वरिष्ठ संपादक एवं क्रिएटिविटी कैफे जो कि पूरे भारत देश में स्कूली बच्चों को विभिन्न प्रकार की गतिविधियों में ऑनलाइन के माध्यम से निपुण बनाने की दिशा में सकारात्मक पहल कर रहा है इसकी डायरेक्टर भी हैं, तथा वे एक प्रसिद्ध साहित्यकार एवं रचनाकार के साथ-साथ सेवा कार्यो के लिए राष्ट्रीय स्तर के मंचो पर अनेकों बार सम्मानित हो चुकी हैं, उनकी इस नियुक्ति पर अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन परिवार सहित मैसूर इकाई ने भी हर्ष व्यक्त किया है

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *