Nepal की नदी में गिरी यूपी की बस, 14 यात्रियों की मौत

नेपाल: नेपाल में एक बड़ा हादसा हो गया है, यूपी की बस नदी में गिर जाने से 14 लोगों कि मौत हो गई है। 10 से ज्यादा शव को नदी से निकाल लिया गया है बाकि शवों की तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि बस में सवार यात्री महाराष्ट्र के रहने वाले थे। केवल ड्राइवर और बस गोरखपुर का था। इसके साथ यह भी पता किया जा रहा है कि यूपी के कितने यात्री उस बस में सवार थे।

मिल रही जानकारी के अनुसार, बस 40 यात्रियों को लेकर पोखरा से काठमांडू जा रही थी। इसी दौरान नेपाल के तनहुं जिले में बस नदी में गिर गई। जिसमें अभी तक 14 लोगों के शव को निकाला गया है। बाकि 15 लोगों को नदी से सुरक्षित निकाला गया है। जिला पुलिस कार्यालय तनहुं के डीएसपी दीपकुमार राय के अनुसार यूपी 53 FT 7623 नंबर प्लेट वाली बस नदी में गिर गई है और नदी के किनारे पड़ी है यह बस पोखरा से

Kathmandu जा रही थी। मरने वालों की संख्या बढ़ने का अंदेशा ऐसी आशंका है कि मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है। नेपाल में बीते महीने, जुलाई में भी बड़ा हादसा हुआ था, जब चितवन जिले में दो बस भूस्खलन के मलबे के साथ नदी में बह गई थीं। यह घटना चितवन जिले के नारायणघाट-मुगलिंग मार्ग पर सिमलताल इलाके में हुई थी। नेपाल में बरसात के मौसम में सड़क हादसों की संख्या में बढोतरी देखी जा रही है। बीते कुछ समय में नेपाल में लगातार बारिश और भूस्खलन की वजह से हादसे हुए हैं।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *