पुलिस थाना बाराद्वार के अंतर्गत नेशनल हाईवे से गुजरने वाले वाहनों से रोककर पैसा मांगने वाले एवं नहीं देने पर मारपीट करने वाले आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, नवगठित शक्ति जिले के पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में पुलिस सक्रियता से कर रही कार्य

बाराव्दार पुलिस व्दारा वाहन चालको से शराब पीने के लिए पैसा मांगने और नही देने पर मारपीट करने वाले आरोपीयों को किया गया गिरफतार

सक्ती- शक्ति जिले के अंतर्गत पुलिस थाना बाराद्वार में पुलिस ने नेशनल हाईवे मार्ग पर गुजरने वाले बड़े वाहनों को रोककर उनसे शराब पीने के लिए पैसा मांगने एवं नहीं देने पर मारपीट करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है तथा मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी रमेश कुमार पिता प्रभूनाथ राम उम्र 38 वर्ष साकिन खुर्सीपार थाना खुर्सीपार जिला दुर्ग छ.ग. थाना उपस्थित आकर प्रथम सूचना पत्र दर्ज कराया कि इसका खुद का ट्रक क्रमांक CG 07 CB 0953 है जिसे प्रार्थी स्वयं चलाता है। दिनांक 22.10.2022 को रायगढ़ से उक्त ट्रक में लोहा लोड कर रायपुर जा रहा था तब दिनांक 23.10.2022 के रात्रि 12.30 बजे करीबन सकरेली रेल्वे फाटक के पास जाम लगा था तब तीन आदमी शराब पीने के लिए इससे पैसा मांगने लगे पैसा नही देने पर गंदी गंदी गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुये गाड़ी से खीचकर उतारकर हाथ मुक्का से मारपीट किये जिससे प्रार्थी के सिर हाथ पैर में चोट लगा है कि रिपोर्ट पर अपराध कमांक 271/22 धारा 294 506 323 327 34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया

प्रकरण मे पुलिस अधीक्षक एम.आर. आहिरे (भापुसे) के दिशा निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गायत्री सिंह के मार्गदर्शन व उप पुलिस अधीक्षक सक्ती अंजली गुप्ता के कुशल नेतृत्व मे थाना बाराद्वार से टीम बनाकर आरोपी 01. सूर्यभान चौहान पिता विजय कुमार उम्र 22 वर्ष 02 डोरीलाल यादव पिता संतोष यादव उम्र 25 वर्ष साकिनान सकरेली थाना बाराद्वार जिला सक्ती छ.ग. को विधिवत गिरफतार कर रिमांड पर भेजा गया है तथा विधि से संघर्षरत अपचारी बालक का विधिवत प्रारूप 01 भरकर किशोर न्याय बोर्ड जांजगीर में पेश कर बाल संप्रेक्षण गृह कोरबा भेजा गया उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी बाराद्वार निरीक्षक राजेश पटेल, उनि एस.सी.चौहान प्र.आर. नंदू राम आरक्षक अश्वनी जायसवाल चित्रकेतू लहरे कृष्णा सिदार मद्रासी कंवर राम कुमार उरांव का महत्तवपूर्ण भूमिका रहा

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *