विधायक प्रतिनिधि नरेश गेवाडीन के नेतृत्व में शक्ति विधानसभा क्षेत्र के सरपंचों ने करी विधानसभा अध्यक्ष महंत से मुलाकात,साथ ही विधानसभा सत्र की भी दर्शक दीर्घा में बैठकर देखी कार्यवाही

जनप्रतिनिधियों ने जताया बेरोजगारी भत्ता की अधिसूचना जारी होने पर राज्य सरकार का आभार

सक्ति-छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत के विधायक प्रतिनिधि एवं पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष नरेश गेवाड़ीन के नेतृत्व में शक्ति विकासखंड के ग्राम पंचायतों के सरपंचों ने राजधानी रायपुर पहुंच कर स्थानीय विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत से मुलाकात की, तथा मुलाकात के दौरान जनप्रतिनिधियों ने जहां विकास कार्यों को लेकर विधानसभा अध्यक्ष से चर्चा की, साथ ही बताया कि शक्ति विकासखंड सहित पूरे विधानसभा क्षेत्र में विकास के काम तेजी से हो रहे हैं, एवं प्रदेश की सरकार द्वारा सर्व वर्ग के कल्याण के लिए काम किया जा रहा है,एवम 14 मार्च मो ही राज्य की सरकार ने 12वीं पास बेरोजगार युवकों को 2500/-रुपये प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा की है वह भी एक अनुकरणीय पहल एवं ऐतिहासिक निर्णय है,जिसके लिए हम सभी आभार व्यक्त करते हैं

तथा इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने भी शक्ति क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से आत्मीयता पूर्ण मुलाकात करते हुए उनका अभिवादन भी किया साथ ही क्षेत्र का हाल-चाल भी जाना एवं जनप्रतिनिधियों ने विधानसभा अध्यक्ष महंत की व्यवस्था अनुरूप वर्तमान में चल रहे विधानसभा सत्र में भी दर्शक दीर्घा में बैठकर पूरे सत्र की कारवाई देखी, एवम विधानसभा की जानकारी भी प्राप्त की इस दौरान प्रमुख रुप से विधायक प्रतिनिधि एवं पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष नरेश गेवाडीन,सरपंच संघ शक्ति विकासखंड के अध्यक्ष एवं ग्राम पंचायत सकरेली कला के सरपंच डमरुधर साहू, ग्राम पंचायत पोरथा के सरपंच पति श्याम राठौर, ग्राम पंचायत लिमतरा के सरपंच राजेंद्र कुमार साहू,ग्राम पंचायत बोरदा के सरपंच संजय सिदार, ग्राम पंचायत सोठी के सरपंच प्रतिनिधि जयप्रकाश डेन्सिल, ग्राम पंचायत तेंदूटोहा के सरपंच उत्तम लहरें, समीर राठौर पोरथा,रुपेंद्र साहू सहित अन्य जनप्रतिनिधि शामिल थे

तथा विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत से मुलाकात के बाद विधायक प्रतिनिधि नरेश गेवाडीन ने बताया कि शक्ति क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों की विधानसभा अध्यक्ष जी से मुलाकात हुई है, तथा विकासखंड के विभिन्न विषयों पर भी चर्चा की गई है, साथ ही कांग्रेस की सरकार द्वारा किए जा रहे कल्याणकारी कार्यों को लेकर भी जनप्रतिनिधियों ने राज्य शासन का आभार व्यक्त किया है

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *