पीएम श्री सरस्वती स्कूल बचेली में 10 दिनों तक चले समर कैम्प का आज अंतिम दिवस था। इस समारोह का समापन किया गया जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष राजू जयसवाल उपाध्याय, सतीश प्रेमचंदानी शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष, दीपक सरकार उपाध्याय, जगन राव संकुल प्रचार्य, डॉली मैडम, संकुल समन्वय जरीना खातून चंद्रकला ठाकुर और संकुल के समस्त शिक्षक उपस्थित रहे सर्वप्रथम नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा सरस्वती की प्रतिमा के आगे दीपप्रज्वलित किया गया और कार्यक्रम की शुरूआत की गई मंच पर असिन सभी गणमान्य व्यक्तियों ने बच्चों और शिक्षकों को प्रोत्साहन दिया इस तरह के समर कैंप का आयोजन प्रति वर्ष किया जाए ऐसा कहा गया बच्चों ने डांस में सीखी हुई अपनी कला का प्रदर्शन किया है और 10 दिनों तक जिन गतिविधियों को बच्चों को सिखाया उन्हें डिस्प्ले में रखा गया जिसमें मिट्टी से बानी आकृति है क्ले द्वारा बनी आकृति शिल्प बच्चों द्वारा ड्राइंग और पेंटिंग आदि कलाकृतियां राखी गई थी जिन्हें सभी ने देख कर बहुत तारीफ की बच्चों ने इतने कम समय में इतनी अच्छी कलाकारी सीखी डांस परफॉर्मेंस में भाग लिए हुए बच्चों को उपहार स्वरुप पेन प्रदान किया गया अंत में अध्यक्ष उपाध्याय द्वारा शाला में बादाम का पौधा लगाया गया।