गबन के आरोपी को तिल्दा नेवरा पुलिस ने किया गिरफ्तार

 तिल्दा नेवरा ,नगर से लगे ग्राम जोता में संचालित पेट्रोल पंप के बतौर मुंशी को गबन के आरोप मे तिल्दा-नेवरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीते 13 फरवरी प्रार्थी वजीर सिंह ने तिल्दा नेवरा आरक्षी केंद्र में शिकायत दर्ज कराया कि ग्राम ज़ोता में संचालित अजय फिलिंग स्टेशन में कार्यरत बतौर मुंशी विजय सिंह निवासी हरियाणा जो कि लगभग 2 वर्ष से पेट्रोल पंप में कार्यरत था वह स्वयं हिसाब किताब अपने पास सुरक्षित रखता था। वही 500000 लाख रुपए एकत्र हो जाने पर बैंक में जमा कर देता था ,बीते माह इसी तरह कुल रकम 680000 लाख रुपए जमा करने के बहाने आरोप रूपये लेकर हरियाणा भाग गया ,जिसकी शिकायत थाने मे दर्ज किया गया। प्रार्थी ने थाने में शिकायत दर्ज करते हुए बताया था कि आरोपी ने 9 फरवरी की शाम 7:00 बजे रकम बैंक ले जाकर जमा करने के बहाने हरियाणा भाग गया। उन्होंने बताया कि इसकी जानकारी अन्य कर्मचारियों के मार्फत 10 फरवरी को मिला। प्रार्थी वजीर सिंह ने हिसाब के दौरान देखा कि क्रमशः 498820 एवं 80000 तथा 21000 180 रुपए इस प्रकार कुल रकम 680000 रूपए को लेकर आरोपी भाग गया है प्रार्थी ने बताया था कि वह अपना मोबाइल भी बंद कर दिया था जिसकी शिकायत पर तिल्दा नेवरा पुलिस ने अपराध कायम कर विवेचना में लिया विवेचना के दौरान घटना स्थल निरीक्षण कर नजरी नक्शा तैयार किया तथा प्रार्थी को गिरफ्तार कर कारोबार से संबंधित दस्तावेज जप्त किया गया है वही आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया है उन्होंने 608000 रुपए का गबन कर हरियाणा भाग जाना और वही 55800 0रुपए को जुआ खेलना व शेष रकम 50000 को अपने पास रखना बताया ,आरोपी से शेष रकम 50000 को जप्त किया गया वही आरोपी पर अपराध क्रमांक 64 ऑब्लिक 23 धारा 408 के तहत कार्यवाही करते हुए न्यायिक रिमांड में भेज दिया है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *