शक्ति विधानसभा क्षेत्र की कांग्रेस से जुड़ी बड़ी खबरें- 31 मार्च को जय सत्याग्रह आंदोलन को लेकर विधायक विनय जायसवाल करेंगे पत्रकार वार्ता,01 अप्रैल को जननायक बिसाहूदास महंत की जयंती पर होंगे विभिन्न कार्यक्रम

सकती-छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर राहुल गांधी मुद्दे पर पूरे देश भर में चल रहे सत्याग्रह आंदोलन की श्रृंखला में 31 मार्च को दोपहर 12:00 बजे कांग्रेस के विधायक विनय जायसवाल शासकीय विश्राम गृह सक्ति में पत्रकार वार्ता करेंगे तथा पत्रकार वार्ता में प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से सत्याग्रह को लेकर चल रहे आंदोलन के बारे में जहां पत्रकारों से कांग्रेस विधायक रूबरू होंगे तो वही चर्चा भी करेंगे, शक्ति शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष तिलोकचंद जायसवाल दादू ने मीडिया के समस्त साथियों को इस पत्रकार वार्ता में पहुंचने की अपील की है

जननायक स्व. बिसाहूदास महंत की जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर 1 अप्रैल को होंगे शक्ति विधानसभा क्षेत्र में अनेकों आयोजन

शक्ति- जननायक स्वर्गीय बिसाहू दास महंत की जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर प्रतिवर्ष की भांति 1 अप्रैल 2023 दिन- शनिवार को कचहरी परिसर शक्ति में सुबह 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक निशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं दवा वितरण शिविर आयोजित किया गया है, जिसमें उपस्थित डॉक्टरों द्वारा स्वास्थ्य जांच एवं दवा वितरण किया जाएगा,इससे पूर्व सुबह 9:00 बजे से मातृ शिशु अस्पताल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शक्ति में श्रद्धांजलि सभा एवं मरीजों को फल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस अवसर पर उपस्थित कांग्रेसजनों नागरिकों एवं अधिकारी/ कर्मचारियों द्वारा स्वर्गीय बिसाहूदास महंत जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व का पुण्य स्मरण किया जाएगा तथा श्रद्धा सुमन अर्पित किया जाएगा । उक्त कार्यक्रम के संयोजक अधिवक्ता राकेश महंत सदस्य जीवनदीप समिति ने उक्त कार्यक्रमों में आम जनता को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने का आग्रह किया है

वही 1 अप्रैल को शक्ति विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में बिसाहूदास महंत की जयंती के अवसर पर कांग्रेस पार्टी द्वारा भी अनेकों कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है, शक्ति के हटरी चौक स्थित स्वर्गीय बिसाहूदास महंत उद्यान में भी जहां बिसाहू दास जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा अनेकों सेवा के काम तथा रचनात्मक कार्य होंगे तो वही शक्ति विधानसभा छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत का गृह मुख्यालय एवं शक्ति जिला बनने के बाद स्वर्गीय बिसाहू दास महंत की जिला मुख्यालय में यह पहली जन्म जयंती का कार्यक्रम होगा, जिसे लेकर कांग्रेस जन भी उत्साहित हैं एवं स्वयं डॉ चरणदास महंत इस जयंती कार्यक्रम को एक सेवा के रूप में देख रहे हैं तथा कांग्रेसियों द्वारा जगह-जगह गेट भी बनाए गए हैं एवं स्वर्गीय बिसाहुदास महंत उद्यान को भी सजाया-संवारा जा रहा है,एवं कांग्रेस पार्टी द्वारा इस उद्यान में कार्यक्रमों का आयोजन होगा

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *