तिल्दा नेवरा वार्ड के महिलाओं ने पार्षद और अध्यक्ष का आभार जताया

नेवरा अब बदलेगा अखरा डबरी तालाब का स्तिथि नगर के संत कंवरराम वार्ड 06 पर स्थित अखरा डबरी तालाब का सौंदर्यकरण एवं गहरीकरण के लिए राशि हुआ स्वीकृत जिससे वार्ड वासी एवं आसपास के लोगों में हर्ष देखने को मिला, वार्डवासियों और तालाब में निस्तारि करने वाले लोगों के द्वारा किया जा रहा था तालाब के गहरीकरण के लिए मांग ,, नगर पालिका परिषद तिल्दा नेवरा के वार्ड क्रमांक 6 के पार्षद मनोज निषाद के द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा था वार्ड के तालाब के बचाव एवं रखरखाव के लिए लगातार उनके द्वारा प्रयास किया जा रहा था जिस विषय में उन्होंने अपने पत्र के माध्यम से नगर पालिका अध्यक्ष लेमिक्षा सीएमओ ,कलेक्टर और विभागीय मंत्री से कई बार मुलाकात करके निवेदन किया जा रहा था जिस पर वे नगरपालिका के अध्यक्ष के सहयोग से अपने वार्ड के तालाब के गहरीकरण एवं सुंदरीकरण के लिए राशि स्वीकृत कराने में सफल हुए, वही आसपास के अन्य कई वार्डों में भी इस तालाब के गहरीकरण के लिए स्वीकृति होने से कॉफी खुशी का माहौल है क्योंकि गर्मी के दिनों में आसपास के कई घरों के बोर एवं मोहल्ले के शासकीय बोरिंगओ की जलस्तर घट जाता था जिसके कारण पानी की बहुत ही ज्यादा समस्या देखने को मिलता था लेकिन तालाब के गहरीकरण से आसपास के घरों के बोर व शासकीय बोरिंग को भी इसका लाभ मिलेगा और जलस्तर सामान्य बना रहेगा वहीं वार्ड के एक महिला शांति साहू ने बताया कि इस तालाब की रखरखाव बहुत ही जरूरी था और गहरीकरण कराना भी बहुत ही जरूरी था जिसके लिए वार्ड के महिलाओं के समूह ने अपने पार्षद मनोज निषाद से इस समस्या को लेकर के चर्चा किया गया था और इस समस्या का निराकरण के लिए उन से निवेदन किया गया था और अब बहुत ही जल्दी तालाब की साफ-सफाई और गहरीकरण होगा जिससे सभी वार्डवासी बहुत ही प्रसन्न है और सभी ने नगर पालिका अध्यक्ष लेमीक्षा गुरु डहरिया और अपने पार्षद के लिए आभार जताया वही पार्षद मनोज कुमार निषाद ने कहां की यह सफलता समस्त वार्ड वासियों के आशीर्वाद से ही हुआ है और इस प्रयास में उनके साथ उनका मित्र सतीश निषाद पार्षद ने बहुत सहयोग किया हम दोनों लगातार लोगों की सेवा के प्रयास में लगे रहे कुछ ही दिनों में वार्ड क्रमांक 7 के बड़े तालाब के साफ सफाई एवं गहरीकरण के लिए भी शासन से स्वीकृति मिल जाएगा ,, वहीं वार्ड वासियों ने पार्षद से यह भी निवेदन किया कि इस तालाब में कुछ नासमझ लोगों के द्वारा तालाब में ही कचरे को फेंक दिया जाता है जिसके कारण यह तालाब बुरी तरह से कचरा से पटा रहता है उन्हें भी कचरा फेंकने से सख्त मना किया जाना चाहिए और जो नहीं मान रहे उस पर सख्त कारवाही किया जाना चाहिए और इस तालाब को लोगों के निस्तारि के लिए सुरक्षित रखा जाए

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *