गठन हेतु 1 सितंबर को जलाने महाविद्यालय शक्ति में होगी
शक्ति-शासकीय क्रांति कुमार भारतीय महाविद्यालय जेठा शक्ति में भूतपूर्व छात्रों की एल्यूमिनी समिति का गठन किया जाना है, जिस के संबंध में महाविद्यालय के नैक के प्रभारी डॉ यू एन कुर्रे ने बताया कि महाविद्यालय में एल्यूमिनी समिति का पंजीयन किया जा चुका है, एवं एल्यूमिनी समिति के संचालन हेतु पदाधिकारीयो का चयन/ मनोयन की प्रक्रिया की जानी है, तथा इसी प्रक्रिया के संबंध में 01 सितंबर को जवाहरलाल नेहरू उपाधि महाविद्यालय शक्ति में दोपहर 12:30 बजे से एक बैठक आयोजित की गई है, अतः सर्व संबंधित सभी इस बैठक में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने की कृपा करें