“हरियाली उत्सव…सावन में सजनी” कार्यक्रम का आयोजन “सृष्टि कुंज” श्यामनगर में हरे भरे वृक्षों की छांव में किया गया.…जिसमें श्यामनगर कालोनी की महिलाओं के साथ साथ तिल्दा नगर की अन्य महिलाओं ने भी उत्साह पूर्वक अपनी सहभागिता को प्रदर्शित किया और सभी खेलकूद एवं प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और इस कार्यक्रम का आनंद उठाया,,,,सृष्टि महिला मंच द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में तिल्दा नगर की नगरपालिका अध्यक्षा श्रीमती लेमीक्षा गुरु डहरिया जी विशेष रूप से उपस्थित रहीं । विशेष अतिथि के रूप में महिला वर्ग का प्रतिनिधित्व करती..वार्ड क्रमांक 17 की पार्षद सुश्री दुर्गा पटेलजी,,,वार्ड क्रमांक 5 की पार्षद श्रीमती चंद्रकला वर्मा जी,,वार्ड क्रमांक 20 की पार्षद श्रीमती सुधा चौबे जी और नगरपालिका परिषद की ऐल्डर मेन श्वेजा परवीन जी पूरे कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहीं और इस कार्यक्रम का लुत्फ उठाते हुए श्रीमती लेमीक्षा गुरु डहरिया ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम का,,जो महिलाओं के द्वारा, महिलाओं के लिए है..आयोजित होते रहना चाहिए।। सभी अतिथियों ने इस आयोजन की भरपूर सराहना करते हुए सृष्टि महिला मंच के प्रयासों के लिए बधाई और शुभकामनाएं दीं ।।
सृष्टि महिला मंच (मंडल) की अध्यक्षा श्रीमती अचला शर्मा जी ने कहा कि सृष्टि महिला मंच (मंडल) एक संस्था के रूप में 2009 से सामाजिक,धार्मिक आयोजन और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक और सक्रिय है ।। सन् 2009 में महिला मंच द्वारा वृक्षारोपण अभियान शुरू करके स्वयं के व्यय से पौधा रोपण किया गया और आज उनके द्वारा रोपित पौधे निरंतर देखभाल और सरंक्षण के चलते वृक्षों का रूप लेकर सृष्टि कुंज के रूप में शोभा बढ़ा रहे हैं और यह संस्था आगे भी ऐसे कार्यक्रम के आयोजन एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए सतत प्रयास करते हुए समर्पित होकर कार्य करती रहेगी ।।
संस्था के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यगण..अध्यक्षा अचला शर्मा…उपाध्यक्ष नंदिनी खिचरिया .…सचिव माधुरी पटेल..सहसचिव प्रिया सिरमौर.…कोषाध्यक्ष वीणा पांडेय……सदस्यगण.. गायत्री श्रीवास्तव,,छाया वर्मा,, नीरा वर्मा,, गीता वर्मा,, सरस्वती वर्मा,, त्रिवेणी वर्मा,, लक्ष्मी वर्मा,, पूर्णिमा पटेल,,,इंद्राणी शर्मा आदि सभी लोगों ने इस आयोजन को सफल बनाने में अपना विशेष सहयोग प्रदान किया ।।।