चाकू बाजी करने वाले तीन लडक़ो को गिरफ्तार किया गया

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के दिशा निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) कीर्तन राठौर के मार्गदर्शन में तथा सीएसपी (विधानसभा) उदयन बेहार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी तिल्दा नेवरा के नेतृत्व में चाकूबाजो पर अंकुश लगाने गिरफ्तार किया गया है।
थाना प्रभारी मोहसिन खान से प्राप्त जानकारी के अनुशार प्रार्थी अपने दोस्तों के साथ धुमाल एवं झांकी देखने के लिए तिल्दा आया था बघेल चौक के पास अपने दोस्त लल्लू पटेल अपने दोस्त नारद निषाद और अभिषेक निषाद बघेल चौक के आगे रेलवे फाटक के पहले गार्डन के पास रोड पर पहुंचा था तो वहीं पर धुमाल पार्टी देखते 3 लोग खड़े थे उसमें से दो व्यक्ति प्रार्थी को इशारा कर इधर आओ करके बोले तो प्रार्थी गाड़ी से उतर कर उनके पास पहुंचा तो तीसरा व्यक्ति ने प्रार्थी को देखकर यही है अश्लील गाली देते हुए व्यक्ति प्रार्थी को पकड़ लिये और उसमें से एक व्यक्ति ने चाकू जैसे हथियार वस्तु से प्रार्थी के उपर दो बार वार किया जिससे उसे मस्तक के उपर दांहिने तरफ एवं दांहिने आंख के बाजू में चोट लगकर खून निकलने लगा रिपोर्ट के बाद आरोपियों का पता तलाश कर संदेह के आधार पर तीन लडक़ो को हिरासत में लिया, पूछताछ किया गया जो किशन निषाद ने जुर्म स्वीकार करते हुए विधि संघर्षरत बालको को घटना में साथ होना व किशन निषाद ने अपराध में प्रयुक्त एक नग धारदार बटन चाकू पेश किया जिसे जप्त किया गया।आरोपी द्वारा धारदार बटनदार चाकू से प्रार्थी को मारकर चोट पहुंचाना पाये जाने से प्रकरण में धारा 25,27 आर्म्स एक्ट पृथक से जोड़ी गई अपराध सबूत पाये जाने पर आरोपी को गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना परिजनों को दी गई है। अपराध धारा अजमानतीय होने व प्रकरण की अपूर्ण होने से आरोपी को न्यायिक रिमांड न्यायालय एवं विधि संघर्षरत बालको को किशोर न्याय बोर्ड माना पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *