शक्ति के सरस्वती शिशु मंदिर में 23 अप्रैल को घोषित हुए स्थानीय स्तर के परीक्षाओं के परीक्षा परिणाम

सरस्वती शिशु मंदिर पूरे देश में बच्चों को संस्कारिक बनाने का कर रहा कार्य- रामअवतार अग्रवाल अध्यक्ष*

सक्ति- शक्ति शहर के प्रतिष्ठित सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 23 अप्रैल को स्थानीय स्तर की परीक्षाओं के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए,इस अवसर पर एक समारोह का आयोजन किया गया तथा समारोह का शुभारंभ वीणावादिनी मां सरस्वती तथा भारत माता के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रामअवतार अग्रवाल, व्यवस्थापक अधिवक्ता चितरंजन पटेल, विद्यालय के प्राचार्य चूड़ामणि साहू एवं प्रधानाचार्य बलदाऊ साहू सहित विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य मौजूद रहे, इस अवसर पर यहां स्थानीय परीक्षाओं के परीक्षा परिणामों की अंकसूची छात्र-छात्राओं को वितरित की गई तो वहीं इस अवसर पर बच्चों के अभिभावक भी काफी संख्या में मौजूद रहे तथा विद्यालय प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि सरस्वती शिशु मंदिर द्वारा बच्चों को संस्कारीक बनाने का कार्य किया जा रहा है, एवं विद्यालय में निरंतर शिक्षा के स्तर के प्रति ध्यान देते हुए इसे बेहतर बनाया जा रहा है

जिसके प्रतिफल स्वरूप आज सरस्वती शिशु मंदिर शक्ति के बच्चे प्रदेश स्तर पर नाम गौरवान्वित कर रहे हैं तथा इस विद्यालय के बच्चों ने जहां 12वीं बोर्ड की परीक्षा में विगत वर्षों में छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की टॉप टेन की सूची में शामिल होकर पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित किया है म,तो वहीं यह विद्यालय निरंतर शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं विभिन्न प्रकार की गतिविधियों में भी निरंतर ध्यान दे रहा है,तथा इस दौरान विद्यालय के अभिभावकों ने भी विद्यालय प्रबंधन द्वारा दी जा रही बेहतर शिक्षा पर समस्त शिक्षक/ शिक्षिकाओं का आभार व्यक्त किया तथा विद्यालय परिवार ने परीक्षा परिणामों में सफलता अर्जित करने वाले सभी बच्चों को शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद प्रदान करते हुए उन्हें आगामी भविष्य में शिक्षा के क्षेत्र में उच्च शिखर की ओर अग्रेषित होने की बात कही

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *